22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar news: पटना में गंगा नदी में नहाने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत, शव निकालने में जुटी SDRF

Bihar news: पटना सिटी में रविवार को गंगा नदी में नहाने के दौरान तीन युवक डूबने लगे. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने एक युवक को किसी तरह बचा लिया. जबकि दो युवक देखते ही देखते गंगा की गोद में समा गए.

Bihar news: पटना सिटी में रविवार को गंगा नदी में नहाने के दौरान तीन युवक डूबने लगे. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने एक युवक को किसी तरह बचा लिया. जबकि दो युवक देखते ही देखते गंगा की गोद में समा गए. इधर, मामले कि जानकारी मिलने के बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीम ने गंगा नदी से लापता किशोरों को खोजने के लिए अभियान चलाया. लेकिन गंगा नदी की धारा में तेज बहाव होने के चलते दोनों युवकों का अता-पता नहीं चल सका. टीम के मुताबिक सोमवार की सुबह को फिर से तलाशी अभियान चलाया जाएगा.

दो डूबे, एक को स्थानीय लोगों ने बचाया

मृतक दोनों युवकों की पहचान छोटी मंदिर निवासी उमेश यादव 28 वर्ष और सनी कुमार 20 वर्ष के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उमेश और सनी की नहाने के दौरान गंगा नदी की तेज धार में फंस गए. इस हादसे में उमेश और सनी की डूबने के चलते मौत हो गई. जबकि स्थानीय लोगों ने एक युवक भोला कुमार को किसी तरह बचा लिया. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें डूबे दो युवकों को नहीं बचा पाने का मलाल है.

परिजनों में मची-चीख पुकार

मौके पर पहुंचे मालसलामी थाना के दारोगा प्रकाश कुमार ने बताया कि दमराही घाट पर गंगा नदी में स्नान करने के दौरान तीन युवक डूबने लगे थे. स्थानीय लोगों ने किसी तरह एक को बचा लिया. जबकि दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि एसडीआरएफ की सर्च अभियान चला रही है. फिलाहल अंधेरा होने के चलते सर्च अभियान को रोक दिया गया है. सोमवार की सुबह को फिर से तलाशी अभियान चलाया जाएगा. घटना के बाद से इलाके में मतामी सन्नाटा पसरा हुआ है. जबकि मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

पटना में उफान पर है गंगा नदी

पटना में गंगा नदी इन दिनों पूरे उफान पर है. जिला प्रशासन की ओर गंगा में तैराकी पर रोक लगा दी गई है. इसके बावजूद भी लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं. बता दें कि पटना के गांधीघाट पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 4 सेमी और हाथीदह में 8 सेमी ऊपर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें