17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत, 15 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रैक्टर

Bihar News: सुपौल में एक सड़क हादसा हो गया है. हादसे में एक साथ चाचा भतीजे की मौत हो गई है. हादसे में ट्रैक्टर 15 फीट गहरी खाई में जा गिरा. जानिए क्या है पूरा मामला?

Bihar News: बिहार के सुपौल में एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें चाचा और भतीजा की एक साथ मौत हो गई है. सुपौल के छातापुर थाना क्षेत्र के कटहरा पंचायत में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर 15 फीट नीचे खाई में पलट गई. हादसे में ट्रैक्टर सवार चाचा-भतीजा की मौत हो गई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक की पहचान मनोज साह और आशीष कुमार के रूप में की गई है. 

15 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रैक्टर

जानकारी के अनुसार, चाचा-भतीजा एक साथ अपने खेत से एक ट्रैक्टर पर वापस घर लौट रहे थे. इसी क्रम में नहर की सड़क पर ट्रैक्टर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर करीब 15 फीट गहरी खाई में पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबकर चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद ट्रैक्टर पलटने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को बगल के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर छातापुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि हादसे की जांच पड़ताल की जा रही है. 

ALSO READ: Bihar Land Survey: जमीन के कागजात नहीं हैं फिर भी सर्वे में चढ़ेगा नाम, जानें कैसे?

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

उधर, तेज रफ्तार ने एक बार फिर औरंगाबाद में एक शख्स की जान ले ली. औरंगाबाद के पचरूखिया बाजार में बाइक सवार और चारपहिया की आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चारपहिया वाहन को मौके पर ही आग के हवाले कर दिया. हादसे औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के एनएच 120 पर पचरूखिया पेट्रोल पंप के नजदीक हुआ. हादसे में बाइक और सवारी गाड़ी की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान गया जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के तकिया बुनियादगंज के रहने वाले सतेन्द्र चौधरी के रूप में की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें