Bihar News: सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत, थावे मंदिर में पुजारी थे दोनों

Bihar News: थावे मंदिर के दो पुजारियों की सड़क हादसे में मौत हो गई है. दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा थे. दोनों मंदिर में पूजा-पाठ कर वापस घर लौट रहे थे तभी पीछे से आ रही बोलेरो ने उन्हें कुचल दिया. जानें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | December 16, 2024 10:06 AM

Bihar News: गोपालगंज में एक सड़क हादसा हो गया है, जिसमें चाचा-भतीजे की मौत हो गई. वहीं एक चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना फुलवरिया थाने के मंजिरवां कला टोला फक्कड़पुर गांव के नजदीक मीरगंज-भोरे मुख्य सड़क पर हुई. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. 

थावे मंदिर में पुजारी थे दोनों

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान चाचा भतीजा की मौत हो गई. वहीं बोलेरो चालक का इलाज चल रहा है. मृतकों की पहचान गोपालगंज जिले के भोरे थाने के पंडौली गांव के रामसागर पांडेय व उनका भतीजा संदीप कुमार पांडेय के रूप में की गई है. दोनों मृतक थावे दुर्गा मंदिर में पुजारी का काम करते थे.

ALSO READ: Bihar News: जदयू कार्यकर्ताओं के बीच जमकर चले लात-घूसे, देखते रह गए मंत्री 

तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने कुचला 

जानकारी के अनुसार, गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के पड़ौली गांव निवासी रामसागर पांडेय व उनका भतीजा संदीप पांडेय थावे दुर्गा मंदिर में पुजारी के रूप में कार्यरत थे. रोज की तरह रविवार को भी थावे मंदिर से पूजा अर्चना कर देर शाम दोनों वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजिरवा कला गांव के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो उन्हें कुचल दिया. गंभीर हालत में दोनों चाचा भतीजा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में शामिल बोलेरो को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version