Video: बिहार में रातों-रात गायब हो गई सड़क, एफआईआर दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

unique incidence in banka : खरौनी गांव से खादममपुर तक जाने वाली सड़क पर दबंगों ने रातों-रात जोत कर उसमें गेहूं की बुआई कर दी. मामला के प्रकाश में आने पर अंचलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2022 9:50 PM

बिहार में अक्सर हैरान करने वाली खबर सामने आते रहती है. पहले ट्रेन इंजन की चोरी, फिर टावर की चोरी और अब सड़क का ही गायब होने का मामला सामने आया है. यह मामला बिहार के बांका जिला के नवादा-खरौनी पंचायत के खरौनी गांव से जुड़ा है.ग्रामीणों गांव के दक्षिण दिशा में स्थित खादमपुर गांव तक जाने वाली एकमात्र सड़क गायब होने की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई शुरु कर दी है.

दरअसल, यह घटना 29 नवंबर की है.29 नवंबर की सुबह ग्रामीण जब उठे तो देखा कि गांव का एकमात्र सड़क गायब हो गई है. ये देख कर ग्रामीण टेंशन में आ गए.ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जब अपनी जांच शुरू की तो पता चला कि नवादा-खरौनी पंचायत के खरौनी गांव से दक्षिण दिशा में स्थित खादमपुर गांव तक जाने वाली एकमात्र सड़क जो गायब हो गई है वो गायब नहीं हुई है. उसपर गेहूं की बुआई कर दी गई है. 28 नवंबर की रात खरौनी गांव के कुछ दबंगों सड़क को रातों-रात जोत कर उसमें गेहूं की बुआई की है.

इधर,इस मामले पर रजौन सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन का कहना है कि हल्का राजस्व कर्मचारियों के प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में आरोपी की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जो सूचना है उसके अनुसार दोनों पक्ष ने अपनी दबंगई को लेकर सड़क पर कब्जा कर उसपर गेंहू की बुआई कर दिए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर, उनकी गिरफ्तरी के लिए छापेमारी भी शुरु कर दी गई है.

Next Article

Exit mobile version