सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल (Bihar Prohibition Constable Result 2022) बिहार ने गुरुवार को प्रॉहिबिशन कॉन्सटेबल परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए. 2.34 लाख कैंडिडेट्स ने इसकी लिखित परीक्षा दिया था. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने सीएसबीसी बिहार प्रॉहिबिशन कॉन्सटेबल परीक्षा दी है वे आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सीएसबीसी बिहार प्रॉहिबिशन कॉन्सटेबल परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2022 के दिन सुबह दस से बारह के बीच किया गया था. करीब 2.34 लाख कैंडिडेट्स ने ये लिखित परीक्षा दी थी. इसमें लिखित परीक्षा में 1825 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. इन चुने हुए कैंडिडेट्स को अब फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) देना होगा. पीईटी परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल 2022 के दिन किया जाएगा, जिसके लिए एडमिट कार्ड 13 अप्रैल 2022 को जारी होंगे.
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी csbc.bih.nic.in पर.
यहां प्रॉहिबिशन डिपार्टमेंट सेक्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
इतना करते ही एक नई विंडो खुलेगी जिस पर रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा.
इस लिंक पर क्लिक करते ही सीएसबीसी प्रॉहिबिशन कॉन्सटेबल परीक्षा रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
यहां अपना रोल नंबर तलाशें और रिजल्ट डाउनलोड कर लें.
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से प्रॉहिबिशन कॉन्सटेबल के कुल 365 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए दो लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था.