13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल विवाह: धूम-धाम से कराई गई नाबालिग लड़की की शादी, बीडीओ ने सूचना मिलने पर भी किया अनदेखा

मधुबनी: हरलाखी थाना क्षेत्र के गंगौर गांव में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की धूमधाम से शादी संपन्न किये जाने का मामला सामने आया है. न सिर्फ शादी हुई, बल्कि लोग दिन के लेकर रात भर डीजे के साउंड पर नाचते झूमते रहे, इस बात की जानकारी किसी ने बीडीओ को रात में ही दी. पर बीडीओ ने सूचना के बावजूद इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. यदि समय रहते प्रशासन चाहती तो यह शादी रुक सकती थी और एक मासूम समाज के कुरीतियों का शिकार नहीं होती.

मधुबनी: हरलाखी थाना क्षेत्र के गंगौर गांव में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की धूमधाम से शादी संपन्न किये जाने का मामला सामने आया है. न सिर्फ शादी हुई, बल्कि लोग दिन के लेकर रात भर डीजे के साउंड पर नाचते झूमते रहे, इस बात की जानकारी किसी ने बीडीओ को रात में ही दी. पर बीडीओ ने सूचना के बावजूद इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. यदि समय रहते प्रशासन चाहती तो यह शादी रुक सकती थी और एक मासूम समाज के कुरीतियों का शिकार नहीं होती.

Also Read: पीएनबी डकैती : एक दर्जन थानेदार और 25 चुनिंदे अफसरों की टीम रहने के बाद भी डकैत फरार, छह दिनों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
शादी कोई चोरी छुपे नहीं बल्कि सुबह से ही डीजे साउंड बजाए जा रहे थे

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह शादी शुक्रवार की रात प्रखंड के गंगौर गांव में हुई. वो भी शादी कोई चोरी छुपे नहीं बल्कि सुबह से ही डीजे साउंड बजाए जा रहे थे. दूल्हा के साथ बारात आते ही लोगों ने रथ पर बज रहे डीजे साउंड के साथ घंटों डांस किया. समाज के लोगों को पता था की जिस लड़की की आज शादी होगी उसकी उम्र बहुत कम है.

मामले की सूचना रात करीब नौ बजे बीडीओ अरुणा कुमारी चौधरी को दी गयी

बताया गया है की इस मामले की सूचना रात करीब नौ बजे बीडीओ अरुणा कुमारी चौधरी को दी गयी. जहां से बीडीओ ने कहा कि तुरंत स्थानीय मुखिया से बात कर इस मामले का संज्ञान लिया जाएगा. इधर जिस नाबालिग की शादी हुई उनके घर से चंद कदमों की दूरी पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की तर्ज पर चार वर्षों से संचालित जागरुकता अभियान संस्था गंगौर की संचालिका का घर है. इनका कहना है कि समाज के भय से उसने किसी का विरोध नहीं किया.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें