19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में ‘इश्क’ फरमाते ASI को लोगों ने बंद कमरे में महिला के साथ पकड़ा,जबरन भरा दी मांग…देखें Video

Bihar news: बेगूसराय में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक एएसआई गुस्से में एक महिला की मांग को भरते नजर आ रहे हैं. क्या है मामला...जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Bihar news: बिहार के बेगूसराय जिला एक बार फिर से चर्चा में है. लेकिन इस बार जिले का चर्चा में रहना आपराधिक घटना नहीं बल्कि आशिकी है. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक ASI गुस्से में एक महिला की मांग को भरता नजर आ रहा है. वीडियो में दिख रहे एएसआई की पहचान सुमंत शर्मा के रूप में हुई है. सुमंत वर्तमान में जिला उत्पाद विभाग में तैनात है.

गुस्से में एएसआई ने भरा महिला की मांग

वायरल वीडियो में एएसआई सुमंत एक कमरे में सोये हुए नजर आ रहे हैं. उनके पास में ही एक महिला अपने हाथ में सिंदूर लेकर एएसआई को उठाने की कोशिश कर रही है. इसी दौरान पीछे से लोगों की आवाज आती है कि उठिएगा दारोगा जी कि बुलाए पुलिस को. इसके बाद सुमंत गुस्से में पैर पटकते हुए पलंग से उठते हैं और महिला की मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सुमंत गुस्से में महिला की मांग को भरते नजर आ रहे हैं. जिस पर वहां मौजूद एक महिला ने कड़ी आपत्ति जतायी. वायरल वीडियो को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि एएसआई सुमंत किसी दबाव में महिला की मांग को भरते नजर आ रहे हैं. फिलहाल यह वीडियो न केवल बेगूसराय में बल्कि पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है.

क्या है मामला ?

जानकारी के मुताबिक एसआई और महिला का लंबे अरसे से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वीडियो में दिख रही महिला ने दावा किया है कि उसने और सुमंत ने स्थानीय काली मंदिर में काफी पहले शादी रचाई थी. तब से वे दोनों एक दूसरे के साथ पति-पत्नी के साथ रह रहे थे. वीडियो में दिख रही महिला ने एएसआई सुमंत पर आरोप लगाया है कि सुमंत ने शादी करने के बाद आज तक उनको अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं किया था. उसके बच्चे भी हैं. जिसके साथ सुमंत अक्सर मारपीट किया करता था.

दुष्कर्म केस की जांच के दौरान हुयी थी मुलाकात

वायरल वीडियो में दिख रही महिला की बड़ी बहन के मुताबिक उनकी छोटी बहन का प्रेम-प्रसंग एएसआई सुमंत के साथ लंबे अरसे से चल रहा था. दोनों की मुलाकात बनहारा गांव में हुई थी. दरअसल, सुमंत कुमार एक दुष्कर्म केस के सिलसिले में गांव आए हुए थे. इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई और बात प्रेम प्रंसग से आगे बढ़कर शादी तक जा पहुंची थी. महिला के बहन ने एएसआई पर आरोप लगाते हुए कहा कि समुंत का उनके घर पर अक्सर आना जाना लगा रहा था.

चोरी-चुपके मिलने आया….लोगों ने पकड़कर करा दी शादी

महिला के मुताबिक सुमंत चोरी-चुपके महिला से मिलने के लिए आया करता था. लेकिन सामाजिक रूप से महिला को साथ रखने से इनकार कर रहा था. इसी बीच सुमंत चोरी-चुपके महिला से मिलने के लिए आया था. इस बात की भनक जब महिला के परिजनों को लगी तो, मौके पर पहुंचकर महिला ने दोनों को एक ही कमरे में सोये अवस्था में पकड़ लिया. इसके बाद काफी देर तक महिला के परिजनों और एएसआई के बीच जमकर हो-हंगमा हुआ. जिसके बाद परिजनों ने एएसआई से महिला की मांग को जबरन भरवा दिया.

पहले पति के साथ रहने से महिला ने किया इनकार

महिला की बड़ी बहन के मुताबिक उसकी छोटी बहन का पहले पति पेशे से राज मिस्त्री का काम करता है. उसकी आय काफी कम है जबकि खर्च अधिक था. इस वजह से उसकी छोटी बहन का उसके पति के साथ नहीं बनती थी. इस वजह से दोनों अलग भी हो गये थे. इसी बीच एएसआई से उनका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. दोनों ने कथित रूप से किसी मंदिर में शादी भी की थी और दोनों मजे से एक दूसरे के साथ रह रहे थे. लेकिन धीरे-धीरे दोनों की जिंदगी में अनबन होना शुरू हो गया था. महिला ने एएसआई पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुमंत अक्सर शराब के केस में पूरे परिवार को फंसाकर जेल भेजने की धमकी भी दिया करता था.

उत्पाद अधीक्षक तक पहुंचा मामला

वहीं, इस मामले को लेकर बेगूसराय उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने कहा कि वायरल वीडियो उनको मिला है. अभी तक इस मामले में किसी तरह का लिखित आवेदन नहीं मिला है. वीडियो में दिख रहे एएसआई सुमंत शर्मा निलंबित है. इस वजह से वे अभी एक्साइज डिपार्टमेंट में डेपुटेशन पर काम कर रहे हैं. फिलहाल वीडियो की सत्यता की जांच करायी जा रही है. इसके अलावे सुमंत शर्मा को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें