बिहार: पुलिस ने कब्रिस्तान में लगे कंटेनर से बरामद किया 92 कार्टून शराब, खलासी गिरफ्तार, चालक फरार

‍Bihar News: वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के रमौली कब्रिस्तान से पुलिस ने एक कंटेनर से 92 कार्टून शराब जब्त किया है. जब्त शराब की कीमत तकरीबन 10 लाख बताई जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2023 2:36 PM

‍Bihar News: वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के रमौली कब्रिस्तान से पुलिस ने एक कंटेनर से 92 कार्टून शराब जब्त किया है. बताया जा रहा है कि जब्त शराब की कीमत तकरीबन 10 लाख है. बता दें कि, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की थी, जिसमें 92 कार्टून शराब जब्त किया गया है. शराब को कंटेनर में छुपा कर रखा गया था. मौके से कंटेनर का खलासी गिरफ्तार हुआ है, वहीं, इस दौरान एक तस्कर और चालक भाग खड़े हुए.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रमौली कब्रिस्तान के पास बड़ी मात्रा में शराब डिलीवरी करने के लिए लाया गया है. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और कब्रिस्तान के पास कंटेनर से बड़ी मात्रा में लोड विदेशी शराब को जब्त कर लिया, इसके साथ ही एक बाइक को भी कब्जे में लिया गया है. मौके पर मौजूद खलासी को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं, एक तस्कर के साथ ही चालक भागने में सफल रहे. पुलिस गिरफ्तार खलासी से पूछताछ कर रही है.

Also Read: बिहार बोर्ड के दसवीं के रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब आएंगे नतीजे
शराब कारोबारियों की तलाश जारी

इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के मुताबिक थाना क्षेत्र के रमौली कब्रिस्तान के पास शराब की बड़ी खेप कंटेनर से डिलीवरी करने के लिए लाई गई है. सूचना मिलते ही वह पुलिस जवानों के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे. पुलिस को देखकर धंधेबाज मौके से भाग निकले. मौके से एक कंटेनर, एक बाइक को जब्त कर थाने लाया गया है. कंटेनर से करीब 10 लाख से अधिक मूल्य का 92 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है. वहीं कंटेनर व बाइक के मालिकों एवं शराब धंधेबाज को चिन्हित कर पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है. शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार खलासी से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version