बिहार: बारिश के बाद सब्जियों ने बिगाड़ा रसोई का जायका, एक साल में भाव दोगुना, जानें कीमत

Bihar News: बिहार में कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. मानसून ने दस्तक दे दी है. इस कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इधर सब्जियों की कीमत में इजाफा हो गया है. इस कारण लोग परेशान है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2023 6:04 PM
an image

Bihar News: बिहार में कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. मानसून ने दस्तक दे दी है. इस कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, इधर सब्जियों की कीमत में इजाफा हो गया है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सब्जियों की कीमत अब जायका बिगाड़ने लगी है. सभी के रसोई घर का बजट भी बिगड़ने लगा है. लोगों के बजट पर लगातार दवाब बनता नजर आ रहा है. जानकारी के अनुसार बीते एक साल में राज्य में सब्जियों के दाम में दोगुणा बढ़ोतरी हुई है.

राजधानी में सब्जियों की अलग-अलग कीमत

मालूम हो कि राजधानी में सब्जियों की कोई एक कीमत नहीं है. हर मोहल्ले में और हर जगह इसकी कीमत अलग-अलग है. जगदेव पथ में ही सब्जी की कीमत में भारी अंतर देखने को मिल रही है. मीठापुर के सब्जी मंडी में टमाटर 60 से 80 रूपये किलो है. वहीं, पटना के जगदेव पथ में इसकी कीमत 120 रूपये के आसपास है. दूसरी ओर राजेंद्र नगर और कंकरबाग इलाके में टमाटर की कीमत करीब 100 रूपये है. बताया जाता है कि शनिवार तक टमाटर जगदेव पथ में 40 से 50 रूपये के आसपास बिका. इसके अलावा सब्जी बेचने वाले बताते है कि टमाटर को बेंगलुरू से मंगाने पर एक ट्रक की कीमत 1.70 लाख पड़ती है.

Also Read: सावन में नाग-नागिन के जोड़े का नृत्य वायरल, अद्भुत नजारा देखकर हर कोई रह गया दंग, देखें वीडियो
सोयाबीन और चना की मांग में हुआ इजाफा

बेंगलुरू से आने वाले टमाटर पर अधिक रूपए खर्च करने के कारण इसकी कीमतों में इजाफा हुआ है. लेकन, आम लोगों को सब्जियों की बढ़ती कीमतों के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि सब्जियों की कीमत में इजाफा होने के बाद उड़द बड़ी, चना, सोयाबीन, काबली चना की मांग आदि में इजाफा हुआ है. दुकानदारों के अनुसार बीते 15 दिनों में इनकी मांग में बढ़ोतरी हुई है.

Published By: Sakshi Shiva

Exit mobile version