बिहार: अनियंत्रित वाहन ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, युवक की इलाज के दौरान मौत
Bihar News: बिहार के सीवान जिले के गुठनी-दरौली मुख्य मार्ग के सेलौर चट्टी पर बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. बाइक सवार युवक अपने घर की ओर लौट रहा था. इसी दौरान वह अनियंत्रित वाहन की चपेट में आ गया.
Bihar News: बिहार के सीवान जिले के गुठनी-दरौली मुख्य मार्ग के सेलौर चट्टी पर बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. बाइक सवार युवक अपने घर की ओर लौट रहा था. इसी दौरान वह अनियंत्रित वाहन की चपेट में आ गया. इसके बाद वह घायल हो गया. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया. साथ ही उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
मृतक के परिजनों में मचा कोहराम
अस्पताल के कर्मियों ने घायल के परिजनों को सूचना दी. घायल के परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, यहां घायल युवक ने इलाज शुरू होने से पहले ही दम तोड़ दिया. सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के सुद्रिका राम के बेटे सुमन कुमार के रूप में की गई है. यह अपने निजी काम के लिए गुठनी गया था. लेकिन, वहां से वापस अपने घर लौटते वक्त सड़क हादसे का शिकार हो गया. यह घटना शुक्रवार की रात दस बजे की है. जहां सड़क हादसे का शिकार हुए युवक की मौत हो गई है.
Also Read: Bihar: भागलपुर में तीन सगी बहनें लापता, एक ही युवक पर प्रेम प्रसंग में लगा तीनों के अपहरण का आरोप
मामले की जांच में जुटी पुलिस
गुठनी-दरौली मुख्य मार्ग के सेलौर चट्टी पर बाइक सवार युवक भीषण सड़क हादसे का शिकार हुआ और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों का जहां इस घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
Published By: Sakshi Shiva