17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक पर पीछे बैठने वालों के लिए लागू होगा सख्त नियम, अभी से डाल लें ये आदत नहीं तो कटेगा चालान

Bihar News, Transport Department, Government of Bihar: बाइक चलाने वाले के साथ ही पीछे बैठने वाले सवारी के लिए बिहार परिवहन नियम को और सख्त करने जा रहा है. जल्द ही बाइक पर पीछे बैठने वाले सवारी (pillion riders) को हेलमेट (Helmet) लगाना जल्द ही बेहद जरूरी होगा. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपकी जेब ढीली (challan) भी हो सकती है.

Bihar News: बिहार में बाइक चलाने वाले के साथ ही पीछे बैठने वाले सवारी के लिए बिहार परिवहन नियम को और सख्त करने जा रहा है. जल्द ही बाइक पर पीछे बैठने वाले सवारी को हेलमेट लगाना जल्द ही बेहद जरूरी होगा. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपकी जेब ढीली भी हो सकती है. बिहार परिवहन विभाग (Transport Department, Government of Bihar) के इस प्रस्ताव को नियम बना कर लागू करने की तैयारियां शुरू हो गयी हैं.

एमवीआइ केके त्रिपाठी ने बताया कि परिवहन मंत्री शीला कुमारी व परिवहन सचिव संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल बैठक में यह प्रस्ताव लाया गया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही विभाग के स्तर पर इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा. इसके बाद बाइक पर दोनों सवारों का हेलमेट पहनना अनिवार्य हो जायेगा.

Also Read: Sunny Leone और Imran Hashmi का नाम एडमिट कार्ड में, रजिस्ट्रार बोले- परीक्षा बोर्ड में जायेगा मामला
डबल हेलमेट के लिए किया जाएगा जागरूक

एमवीआइ केके त्रिपाठी के मुताबिक, अभी लोगों को इस विषय में जानकारी दी जायेगी और उन्हें जागरूक किया जायेगा. इसके साथ ही वाहन चेकिंग में लगे पुलिसकर्मियों को भी इस कानून के विषय में जानकारी दी जायेगी. इसके लिए जिला स्तर पर बैठक कर सब कुछ तय किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हेलमेट बाइक चालक के लिए जितना जरूरी है, उतना ही पीछे बैठे व्यक्ति के लिए भी जरूरी है.

Also Read: IRCTC Indian Railway: कोहरे के कारण 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें रद्द , जानिए कौन-कौन से ट्रेन कैंसिल, संपूर्ण क्रांति- हावड़ा जनशताब्दी समेत 16 ट्रेनों के चलने के दिनों में कमी

कई दुर्घटनाएं ऐसी होती हैं, जिसमें हेलमेट पहने होने की वजह से बाइक चालक की जान तो बच जाती है. लेकिन, पीछे बिना हेलमेट के बैठे व्यक्ति की जान चली जाती है. दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को रोकने के लिए इस नियम को लागू करना बेहद जरूरी है.

Also Read: List of Holidays 2021: नए साल में कितने दिन छुट्टी, कब हैं होली और दिवाली जैसे त्योहार, एक क्लिक में पढ़िए 2021 का कैलेंडर

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें