शादी विवाह या किसी भी पार्टी में हथियार के साथ डांस का वीडियो हाल के दिनों में बड़ी तेजी से इटंरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी के एक और इस तरह की video वायरल हो रहा है. जो कि बिहार के सीवान जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बड़कागांव का बताया जा रहा है. इस वीडियो को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि 3 मई को मंगलवार को बड़कागांव में किसी डीलर के घर बारात आया था. जिसमे डांसर हाथ में पिस्टल लेकर डांस कर रही है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो लड़के अपने हाथ में पिस्टल लेकर डांस कर रहे हैं. उनके सामने बैठी डांसर फिर उनसे पिस्टल लेकर डांस करना शुरु कर देती है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सीवान पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं.
बिहार के सीवान में पिस्तौल के साथ डांसर का डांस करते वीडियो वायरल#viralvideo #Biharnews #बिहारमेंपिस्टलडांस pic.twitter.com/X3AwAqb4Py
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) May 6, 2022