Bihar News: छपरा जेल अधीक्षक के आवास पर छापेमारी, 28 लाख के जेवरात समेत करोड़ों की संपत्ति बरामद
Bihar News आय से अधिक संपत्ति के मामले में पटना से पहुंची निगरानी की टीम ने मंडल कारा छपरा के काराधीक्षक रामाधार सिंह के आवास पर छापेमारी की. साढ़े पांच घंटे तक चली छापेमारी को लेकर शहर से लेकर मंडल कारा के कर्मियों व बंदियों में चर्चाएं होती रही.
Bihar News पटना से छपरा पहुंची निगरानी की टीम ने शुक्रवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में मंडल कारा छपरा के काराधीक्षक रामाधार सिंह के सरकारी आवास पर लगभग साढ़े पांच घंटे तक छापेमारी की. छापेमारी दल का नेतृत्व निगरानी के डीएसपी सुरेंद्र कुमार महुआर कर रहे थे. इस दौरान निगरानी की टीम ने बारिकी से विभिन्न कागजातों व आभूषण की जांच की. जिसमें पांच लाख 50 हजार रुपये नगद, 70 हजार रुपये के निवेश, 28 लाख रुपये के जेवरात, एक करोड़ 25 लाख रुपये मूल्य के जमीन से संबंधित कागजात जब्त किये गये.
कोर्ट से सर्च वारंट लेकर छपरा पहुंची निगरानी टीम के सदस्यों के मंडल कारा अधीक्षक रामाधार सिंह के आवास पर पहुंचने के बाद पता चला कि मंडल कारा अधीक्षक तो प्रशिक्षण में पटना गये हुए है. परंतु, उनके परिवार में पत्नी और अन्य महिलाएं मौके पर उपस्थित थी. निगरानी टीम के सदस्यों ने काराधीक्षक के घर पहुंचने के बाद सभी सदस्यों को एक जगह शांति से बैठने का निर्देश दिया.
वहीं, बारी-बारी से संबंधित अलमीरा, बॉक्स आदि की चाभियां लेकर उन्हें खोला तथा बारी-बारी से कागजात, जेवर आदि का मूल्यांकन एवं वजन करने के लिए स्वर्णकार को भी बुलाया गया था. जिसके अनुसार काराधीक्षक के घर से तीन सौ ग्राम सोना जब्त किया गया है. छापेमारी के बाद उनके परिसर में अवस्थित गार्ड व अन्य कर्मी सभी स्तब्ध दिखे. वहीं मीडिया कर्मियों आदि ने पहुंच कर छापेमारी की तथा कुछ तस्वीर भी ली.
बाद में निगरानी के डीएसपी श्री महुआर ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में जो भी सामान कैश, कागजात आदि जब्त किये गये है. इसकी सूचना राज्य मुख्यालय को दिया जाएगा तथा नियमानुसार कानूनी कार्रवाई होगी. उधर, मंडल कारा अधीक्षक के पटना, गया आदि आवास व ठिकानों पर भी निगरानी का छापा चलता रहा तथा वहां भी आपत्तिजनक सामान मिलने की सूचना है.
मालूम हो कि मंडल कारा अधीक्षक रामाधार सिंह अगस्त 2021 में हीं छपरा मंडल कारा का प्रभार लिये थे. इसके पूर्व वे बेतिया मंडल काराधीक्षक के रूप में पदस्थापित थे. मंडल कारा अधीक्षक के आवास पर छापेमारी के बाद छपरा शहर से लेकर मंडल कारा के कर्मियों एवं बंदियों में पूरे दिन चर्चाओं का बाजार गरम रहा.
Also Read: बिहार के बाद अब दिल्ली में शराबबंदी करवाएंगे नीतीश कुमार, जानिए क्या है जदयू की योजना