Bihar News: थाने से 500 की दूरी पर चौकीदार के भाई की चाकू गोदकर हत्या, पैसे लेनदेन का है विवाद

Bihar News: गोपालगंज के गोपालपुर इलाके में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। युवक का भाई गोपालपुर थाने में चौकीदार है। घटना थाने से करीब 500 मीटर की दूरी पर हुई है। पैसे का लेनदेन का मामला है।

By Aniket Kumar | November 13, 2024 2:10 PM

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर थानाक्षेत्र के बड़हरा गांव के पास कुछ बदमाशों ने एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कर्ज का पैसा लौटाने को लेकर युवक को बुलाया था। फिर घटना का अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान गोपालपुर थानाक्षेत्र के गोपालपुर गांव के रहने वाले राजेश कुमार यादव के रूप में की गई है। 

क्या है पूरा मामला? 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक ने अपने पाटीदार को उसकी लड़की की शादी के लिए डेढ़ लाख रुपए मार्च के महीने में कर्ज दिया था। इस बात की जानकारी मृतक ने अपने परिजन को भी नहीं दी थी. काफी दिन बीत जाने के बाद जब मृतक ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी पैसे देने में आनाकानी करने लगा। कुछ दिन पहले इसको लेकर दोनों में विवाद भी हुआ था। तब परिजनों को इस बात की जानकारी हुई। इसके बाद दोनों ने आपसी समझौता किया और फिर 13 नवंबर को पैसे देने की बात हुई। इस बीच आरोप है कि एक षड्यंत्र के तहत आरोपियों ने मृतक को पैसे देने के बहाने बड़हरा गांव के पास बुलाया। वहां पहले से ही चार लोग घात लगाए बैठे थे। आरोपियों ने युवक पर चाकू से हमले किए और मौके से फरार हो गया। 

लखनऊ में रहता था मृतक

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी। परिजन जख्मी युवक को लेकर गोपालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। साथ ही मामले की जानकारी डायल 112 को दी गई। मौके पर डायल 112 की टीम पहुंची। इस बीच डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। यहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक शख्स दो भाइयों में छोटा था। दो महीने पहले ही लखनऊ गया था। यहां वह गाड़ी चलाने का काम करता था। छठ पूजा में वह गांव लौटा था, इस बीच उसकी हत्या कर दी गई। मृतक का भाई गोपालपुर थाने में चौकीदार है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

Next Article

Exit mobile version