लाइव अपडेट
बिहारः सासाराम में वज्रपात से बुजुर्ग की मौत
सासाराम ग्रामीण़ दरीगांव थाना क्षेत्र के जमहत गांव में शुक्रवार की शाम ठनका गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक गांव निवासी स्व बसलोचन चेरो का बेटा भोला चेरो बताया जा रहा है. इसकी जानकारी दरीगांव थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बुजुर्ग बधार में निकला हुआ था. इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गयी. बारिश के दौरान घर वापस लौटने लगे, वज्रपात हुआ और उनकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.
राजधानी पटना में हुई झमाझम बारिश, कई जिलों में वर्षा को लेकर अलर्ट जारी
राजधानी पटना में झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने लखीसराय, नालंदा, अरवल , गया, मुजफ्फरपुर, नवादा, सीवान, कैमूर, रोहतास, सारण और औरंगाबाद जिले के कुछ भागों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त किया है.
मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 2 से 3 घंटे में इन 11 जिलों में होगी बारिश, वज्रपात का भी अलर्ट
लखीसराय, नालंदा, अरवल , गया, मुजफ्फरपुर, नवादा, सीवान, कैमूर, रोहतास, सारण और औरंगाबाद जिले के कुछ भागों में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया है.
बिहार में मानसून पूरी तरह से एक्टिव, ठनका को लेकर कई जिलों के लिए चेतावनी जारी
बिहार में मानसून पूरी तरह से एक्टिव है. ठनका को लेकर कई जिलों के लिए चेतावनी जारी हुई है.
लखीसराय, नालंदा में बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी
लखीसराय, नालंदा, अरवल, गया, मुजफ्फरपुर, नवादा, सीवान, कैमूर, रोहतास, सारण, औरंगाबाद में अगले दो से तीन घंटों के लिए बारिश, वज्रपात और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है.
पटना सहित 28 जिलों में आंधी को लेकर अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
पटना सहित 28 जिलों में आंधी को लेकर अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.
बिहार में मानसून सक्रिय, मुजफ्फरपुर जिले में बारिश के साथ ठनका का अलर्ट जारी
बिहार में मानसून सक्रिय है. मुजफ्फरपुर जिले में अगले तीन घंटे के लिए बारिश के साथ ठनका का अलर्ट जारी किया गया है.
पटना में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
पटना में शनिवार को बादल बरसेंगे. इसके लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.
पटना में बारिश को लेकर चेतावनी, देखें अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल
9 जुलाई को पटना का अधिकतम तापमान पूर्वानुमान - 35 डिग्री सेल्सियस
10 जुलाई पटना का तापमान अधिकतम पूर्वानुमान - 34 डिग्री सेल्सियस
11 जुलाई को पटना का अधिकतम तापमान पूर्वानुमान - 33 डिग्री सेल्सियस
12 जुलाई को पटना का अधिकतम तापमान पूर्वानुमान - 33 डिग्री सेल्सियस
बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट, कई जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी
बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट जारी हुआ है. कई जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी दी गई है.