लाइव अपडेट
उत्तर बिहार के 5 जिलों में आज होगी भारी बारिश!
मौसम विभाग की तरफ से 11 जुलाई को किशनगंज, अररिया और पूर्णिया में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.12 जुलाई को सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज एवं मधेपुरा में अतिभारी बारिश की चेतावनी है. इसी दिन पूर्णिया, कटिहार और सहरसा में एक-दो स्थानों पर भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
भागलपुर में गर्मी व उमस से लोग त्रस्त
भागलपुर जिले में सोमवार का मौसम काफी गर्म व उमस भरा रहा. तेज धूप के कारण लोग दिन भर पसीने से लथपथ रहे. गर्मी से परेशान लोगों को झमाझम बारिश का बेसब्री से इंतजार रहा. लोग उम्मीद लगाये रहे कि बारिश होगी और गर्मी से थोड़ी राहत मिल जायेगी
संभावित बाढ़-सुखाड़ की तैयारी की समीक्षा कल
भागलपुर में संभावित बाढ़-सुखाड़ को लेकर की जा रही प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा बैठक समाहरणालय में बुधवार को होगी. इससे संबंधित रिपोर्ट सभी संबंधित विभागों को मंगलवार तक उपलब्ध कराने का निर्देश आपदा प्रबंधन शाखा ने दिया है. बैठक में पंचायती राज, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, नगर निकाय आदि कार्यालयों के पदाधिकारी भाग लेंगे.
बारिश के बाद भी नहीं बढ़ा भूजल का स्तर
राज्यभर में 12 जून तक मॉनसून ने दस्तक दे दिया था, लेकिन 30 जून तक भूजल की रिपोर्ट में अब भी सभी जिलों में भूजल का स्तर एक से लेकर 10 फुट तक पिछले साल की तुलना में नीचे है. रिपोर्ट में सबसे अधिक नवादा 10 फुट दो इंच, भागलपुर पश्चिम 10 फुट 10 इंच, जमुई सात फुट आठ इंच तक, बांका पांच फुट से एक इंच तक नीचे है.
बिहार में वज्रपात और मेघ गर्जन के साथ बारिश की चेतावनी, विभाग ने जारी किया अलर्ट
बिहार में बारिश का अलर्ट है. उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, किशनगंज, अररिया और सीतामढ़ी शामिल हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य के अधिकतर जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन के साथ आंशिक बारिश की भी चेतावनी जारी की है.
बारिश को लेकर सीतामढ़ी, मधुबनी के लिए चेतावनी जारी, जानें अपने जिले का हाल
12 जुलाई को सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज एवं मधेपुरा में अतिभारी बारिश की चेतावनी है. इसी दिन पूर्णिया, कटिहार और सहरसा में एक-दो स्थानों पर भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग की तरफ से 11 जुलाई को किशनगंज, अररिया और पूर्णिया में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार में मानसून पूरी तरह से सक्रिय, बारिश को लेकर चेतावनी जारी
बिहार में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
सीवान में वर्षा को लेकर अलर्ट जारी, जानें आपके जिले का क्या है हाल
सीवान, सारण, अररिया, किशनगंज आदि जिलों में अगले तीन घंटे के लिए बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट है.
पटना और गया में वज्रपात को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल
पटना, गया, नवादा, अरवल, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर और गोपालगंज जिलों के कुछ भाग में अगले 24 घंटे के लिए मेघगर्जन के साथ वज्रपात का अलर्ट है.
बिहार में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, अगले 24 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट
बिहार में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. अगले 24 घंटे के लिए राज्य के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट है.
पटना में बारिश को लेकर अलर्ट जारी, देखें अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल
11 जुलाई को पटना का अधिकतम तापमान पूर्वानुमान - 35 डिग्री सेल्सियस
12 जुलाई पटना का तापमान अधिकतम पूर्वानुमान - 34 डिग्री सेल्सियस
13 जुलाई को पटना का अधिकतम तापमान पूर्वानुमान - 34 डिग्री सेल्सियस
14 जुलाई को पटना का अधिकतम तापमान पूर्वानुमान - 34 डिग्री सेल्सियस
पटना में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दी चेतावनी
पटना में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है. इधर, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी दी है.
बिहार में अगले 3 दिनों के लिए बारिश की चेतावनी, 11 जुलाई को किशनगंज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
बिहार में अगले 3 दिनों के लिए बारिश की चेतावनी विभाग ने जारी की है. 11 जुलाई को किशनगंज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है.
बारिश और बिजली को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, उमस भरी गर्मी से लोग परेशान
बिहार में बारिश और बिजली को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट है. इधर, उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है.