Loading election data...

बिहार में गर्मी ने तोड़ा 11 साल का रिकॉर्ड, तेज पछुआ से खेतों की नमी गायब, जानें आपकी जेब पर कैसे पड़ेगा असर

Bihar News: बिहार में गर्मी ने 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लोग भीषण गर्मी से परेशान है. सभी को ऐसा लग रहा है कि मानों आसमान से आग बरस रही है. हर दिन तापमान में क्रमिक इजाफा हो रहा है. रात में भी दोपहर जैसी गर्मी है. तेज पछुआ से खेतों की नमी गायब है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2023 5:21 PM

Bihar News: बिहार में गर्मी ने 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लोग भीषण गर्मी से परेशान है. सभी को ऐसा लग रहा है कि मानों आसमान से आग बरस रही है. हर दिन तापमान में क्रमिक इजाफा हो रहा है. रात में भी दोपहर जैसी गर्मी है. राज्य में प्रचंड गर्मी के कारण धान की खेती पर असर पड़ा है. लक्ष्य का मात्र 21 फीसदी बिचड़ा ही डाला गया है. भीषण लू और तेज पछुआ के कारण खेतों की नमी गायब हो रही है. जलस्तर भी नीचे जा रहा है. इस कारण सिंचाई में परेशानी हो रही है. पटना में एक तिहाई धान का बिछड़ा झुलस गया है.

दक्षिण बिहार में सूखने के कगार पर धान का बिचड़ा

मगध के साथ ही मुंगेर प्रमंडल में तीन से चार फीसदी ही बिचड़ा पड़ा है. दक्षिण बिहार में किसानों की ओर से डाला गया बिचड़ा सूखने की कगार पर है. बारिश में भी देरी की संभावना जताई गई है. इस बार पूरे राज्य में धान की खेती पर असर पड़ा है. क्योंकि, 15 जून तक 30 से 35 फीसदी तक बिचड़ा डाल दिया जाता था. लेकिन, इस बार करीब 14 फीसदी कम बिचड़ा डाला गया है.

Also Read: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह की डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने की तारीफ, अपनी आवाज में गाया एक्ट्रेस का ये गाना
भीषण गर्मी में धान के बिछड़े को बचाना बड़ी चुनौती

तेजी से बदल रही जलवायु किसानों के लिए चुनौती बन चुकी है. भीषण गर्मी में धान के बिछड़े को बचाना किसानों के लिए एक बड़ी समस्या है. मोटर पंप के सहारे किसान समय समय पर सिंचाई कर रहे हैं. किसानों को इस बार बिचड़ा डालने में भी ज्यादा रूपये खर्च करने पड़ रहे है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चावल की कीमतों में इजाफा हो सकता है. साथ ही लोगों की जेब पर इससे पड़ सकता है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार के दो युवक महाराष्ट्र से गिरफ्तार, PUBG से हुई दोस्ती के बाद की लड़की को अगवा करने की कोशिश

Next Article

Exit mobile version