भागलपुर: जीवन जागृति सोसाइटी की ओर से रविवार को देवी बाबू धर्मशाला में स्कूली बच्चों में मोटापा कम करने को लेकर कैंप लगाया गया. उद्घाटन पूर्व विभागाध्यक्ष जेएलएनएमसीएच डॉ. आरके सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि जीवन जागृति सोसाइटी का यह कैंप अनूठा है, इससे समाज में जागरूकता बढ़ेगी और मोटापे से त्रस्त बच्चे को लाभ मिलेगा.
कैंप में शिशुरोग विशेषज्ञों ने सभी की जांच की. डायटिशियन ने उम्र, लंबाई और वजन के हिसाब से बीएमआइ निकाल कर उसे नॉर्मल, ओवर वेट व ओबेसिटी ग्रुप में वर्गीकृत किया. फिजियोथेरपी समूह ने बताया कि उसे किस तरह से अपने एनर्जी को बर्न करना चाहिए और रोज कम से कम एक घंटे शारीरिक व्यायाम करना चाहिए. मानसिक रोग विशेषज्ञ को पांच बच्चों में मानसिक विकार मिला, जिसे उन्होंने उससे निबटने के कई टिप्स दिये. आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ कृष्ण सिंह ने कहा कि आयुर्वेद के तहत आहार में अनुशासन व ऋतु के हिसाब से खान पान करना चाहिए. डॉ स्नेह ने बच्चों के जिद्द पर ऑल्टरनेट खाने व मोबाइल से डिस्कनेक्शन और अपनों से कनेक्शन ही मोटापा घटाने का मूल मंत्र बताया.
मौके पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि मैं एक शिशु रोग विशेषज्ञ हूं और आये दिन अत्याधिक वजन के बच्चों में कई परेशानियों को देख कर इस पर कार्य करने का मन बनाया. कैंप में कुल 32 बच्चे अपने माता-पिता के साथ आये थे.डायटिशियन में डॉ पूनम शर्मा, डॉ फौजिया डॉ शांभवी, शिशु रोग विशेषज्ञ में डॉ आरके सिन्हा, डॉ राकेश कुमार, डॉ सोनम, फिजियो थेरेपिस्ट में डॉ प्रणव, डॉ राजीव, डॉ ओम नाथ भारती, मनोचिकित्सक में डॉ पंकज मनस्वी, आयुर्वेद से डॉ कृष्णा सिंह मौजूद थी. संस्था के सदस्यों में अजीत कुमार सिंह, अरुणिमा सिंह, सुमिता सिंह, विनिता साह, संगीता साह, सुनील सिंह, संबित कुमार, राकेश माही उपस्थित हुए.