Bihar News: ससुराल में अच्छी खातिरदारी नहीं हुई तो नाराज हुआ दामाद, पत्नी को गोली से उड़ाया

Bihar News: बक्सर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां ससुराल में अच्छी खातिरदारी न मिलने की वजह से गुस्साए दामाद ने पत्नी को ही गोली मार दी. गोली महिला के पेट में लगी है. गंभीर स्थिति में महिला को भर्ती कराया गया है.

By Aniket Kumar | December 13, 2024 3:45 PM
an image

Bihar News: हर दामाद की चाहत होती है कि ससुराल में उसकी जमकर खातिरदारी की जाए. कई बार सही तरीके से खातिरदारी न होने पर दामाद नाराज भी हो जाते हैं. बक्सर से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. लेकिन, यहां नाराज दामाद ने अपनी पत्नी को ही गोली से उड़ा दिया. जख्मी पत्नी को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पूरी घटना जिले के धनसोइ थाना क्षेत्र के बन्नी गांव की बतायी जा रही है. 

महिला के पेट में लगी है गोली

परिजनों के अनुसार, धनसोइ थाना क्षेत्र के बन्नी गांव निवासी गुफरान अंसारी की पत्नी की विदाई कराने के लिए ससुराल गया था. लेकिन, उसे ससुराल में मन मुताबिक खातिरदारी नहीं मिली. इससे वह नाराज हो गया. सुसराल में उसने किसी तरह अपने गुस्से पर कंट्रोल किया. लेकिन, घर पहुंचते ही पत्नी पर सारा गुस्सा उतार दिया. दोनों में विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर मीर गुरफान ने अपनी पत्नी चंदा बेगम को गोली मार दी. गोली महिला के पेट में लगी है. गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जख्मी चंदा बेगम को परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

फोरेंसिक टीम कर रही है जांच

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही धनसोइ पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सनकी पति को गिरफ्तार कर लिया है और थाना ले आई है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार पति गोली चलाने के बाद हथियार को छिपा दिया है, जिसकी खोजबीन की जा रही है. इस बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल पर जांच के लिए फोरेंसिक टीम जांच कर रही है.

Exit mobile version