Loading election data...

सांप ने डसा तो युवक ने भी उसे दांत से काट लिया, सांप की हुई मौत, युवक अस्पताल में भर्ती

Bihar News: बिहार के नवादा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. रजौली प्रखंड क्षेत्र के जंगली इलाके में एक युवक के काटने से हीं सांप की मौत हो गई. हालांकि सांप ने पहले उसे डसा था. इसके बाद युवक भी गुस्से में आकर सांप को दांत से दो बार काट लिया. घटना बीते मंगलवार 02 जुलाई रात की है.

By Abhinandan Pandey | July 5, 2024 1:18 PM
an image

Bihar News: बिहार के नवादा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. रजौली प्रखंड क्षेत्र के जंगली इलाके में एक युवक के काटने से हीं सांप की मौत हो गई. हालांकि सांप ने पहले उसे डसा था. इसके बाद युवक भी गुस्से में आकर सांप को दांत से दो बार काट लिया.

घटना बीते मंगलवार 02 जुलाई रात की है. मजदूर का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में कराया जा रहा है. इस घटना से सभी हैरत में पड़े हुए हैं. पूरे गांव में यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है.

रेलवे अधिकारी ले गए अस्पताल

बताया जाता है कि जंगली इलाकों में रेलवे लाइन बिछाने का काम चल रहा है. मंगलवार की देर रात सभी मजदूर अपने कैंप में सो रहे थे. बेस कैंप में घुसा सांप ने एक मजदूर को डस लिया. जैसे ही पूरे मामले की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को हुई तो तुरंत उस मजदूर को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया. मजदूर संतोष लोहार झारखंड के लातेहार जिले के पाण्डुका का निवासी है.

ये भी पढ़ें: सरकार ने कार्डधारकों को दी बड़ी राहत, अब 30 सितंबर तक कराएं ई-केवाईसी

ग्रामीणों ने कहा सांप विषधर नहीं होगा

संतोष ने बताया कि उसके गांव में एक टोटका है कि अगर सांप एक बार डस ले तो आप उसे दो बार काट दांत से लीजिए. इससे आपके शरीर पर सांप का विष नहीं चढ़ेगा (Nawada snake bite news). ग्रामीणों को जब इस अजीबोगरीब घटना की जानकारी मिली तो अस्पताल में भीड़ लग गई. हालांकि ग्रामीण ये भी कह रहे थे कि सांप विषधर नहीं होगा. अगर सांप विषधर होता तो युवक की जान भी जा सकती थी.

क्या कहते हैं चिकित्सक-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती संतोष लोहार का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि सांप काटने की शिकायत थी. युवक का इलाज किया गया है. वह खतरे से बाहर है.

Exit mobile version