बिहटा. बिहटा के पहाड़पुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रधान शिक्षक के पद पर तैनात जितेंद्र कुमार सिंह पर एक सिपाही ने सर्विसेस पिस्टल तान दी. इसके बाद कुछ देर के लिए विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल रहा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस स्कूल पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी है. खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. अब तक घटना का कारण भी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
घटना के सम्बंध में बस इतना बताया जा रहा है कि शिक्षिका प्रिया कुमारी इसी स्कूल में तैनात है, जो कुछ दिनों से स्कूल में लेट आ रही थी. इसी बात को लेकर प्रधान शिक्षक ने उनकी डांट लगायी थी. पत्नी को स्कूल में डांट लगने की सूचना पाकर सिपाही अशोक कुमार इतना क्रोधित हो गया कि अपनी सरकार हथियार लेकर सीधा प्रधान शिक्षक के पास पहुंच गया और पिस्टल निकाल कर उन पर तान दिया. जान से मारने की धमकियां देने लगा.
इसके बाद स्कूल प्रांगण में अफरा-तफरी मच गयी. शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल की शिक्षिका प्रिया कुमारी लगातार स्कूल में विलंब से आ रही थी. हमने उन्हें कहा कि स्कूल टाइम से आया करें, लेकिन वह टाइम पर नहीं आ रही थी. इसी वजह से हमने ऊपर शिकायत करने की उनसे बात कही थी.
यही बात प्रिया कुमारी ने अपने पति अशोक कुमार को बताया जो सिपाही है. पत्नी की शिकायत पर शुक्रवार को वो स्कूल में पिस्टल लेकर आ धमके और अपने सर्विस रिवाल्वर हमारे ऊपर तान दिये. हमें जान से मारने की धमकी देने लगे. हमने सारी घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है.
इधर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नभेष कुमार ने बताया कि एक शिक्षक पर स्कूल के अंदर तैनात शिक्षिका के पति ने जान से मारने के लिए सर्विस पिस्टल तान देने की सूचना है. मामला गंभीर है, जांच की जा रही है.