Bihar News: किसानों को डीजल अनुदान कब तक मिलेगा? कृषि मंत्री ने कह दी ये बड़ी बात

Bihar News: कृषि मंत्री ने पटना में पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की है. मीटिंग में उन्होंने डीजल अनुदान से संबंधित बकाया राशि भुगतान के लिए निर्देश दिया है. साथ ही अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की.

By Aniket Kumar | November 19, 2024 1:06 PM

Bihar News: कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने पटना स्थित कृषि भवन में एक समीक्षा बैठक की,जिसमें  राज्य में चल रही अलग-अलग कृषि योजनाओं पर चर्चा किया. साथ ही उन्होंने मीटिंग में मौजूद पदाधिकारियों को 15 दिन के भीतर डीजल अनुदान से संबंधित बकाया राशि भुगतान के निर्देश दिए. इसके साथ ही चालू वित्तीय वर्ष में चलाई जा रही परंपरागत कृषि विकास योजना, केंद्र प्रायोजित योजनाएं, क्रिषोन्नति योजनाएं, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, बीज ग्राम योजना, दलहन फसल प्रोत्साहन योजना, जैविक खेती से संबंधित योजनाओं का मूल्यांकन किया. 

सरकार किसानों के हित में कर रही है काम

इसके अलावा उन्होंने मिट्टी जांच प्रयोगशाला के सुदृढ़ीकरण व राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और मृदा स्वास्थ्य कार्ड का लक्ष्य भी इस वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरा करने का निर्देश दिया. इस मौके पर कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि जैविक खेती पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया जाए. देश में डबल इंजन की सरकार किसानों के हित के लिए व उनके आर्थिक विकास के लिए दिन रात काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि सीएम निर्देशों के अनुसार, प्रदेश के किसानों को उनकी जरूरत के हिसाब से कृषि यंत्र उपलब्ध कराना आवश्यक है. इसलिए कृषि यंत्रों के आवंटन पर भी ध्यान देने की जरूरत है. राज्य के किसानों को पौधा संरक्षण परामर्श देना और डीजल अनुदान भी शत-प्रतिशत पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है. 

खेतों में समय से दवाओं का छिड़काव हो

खेतों में ड्रोन से दवाओं के छिड़काव और ई-किसान भवन के कर्मचारियों को वेतन समय पर उपलब्ध हो. साथ ही कृषि विभाग की तरफ से प्रकाशित पुस्तकों के माध्यम से राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी कृषि योजनाओं की जानकारी किसानों को उपलब्ध करवाई जाए. उन्होंने आगे कहा कि भागलपुर के सबौर स्थित कृषि विश्वविद्यालय के कार्यालय भवनों को एक सड़क से जोड़ने के लिए किए जा रहे कार्यों को मार्च 2025 तक पूरा किया जाए.

Next Article

Exit mobile version