बिहार के जमुई जिले के जंगल से मंगलवार को एक व्यक्ति का शव मिला. इसकी पुलिस ने जब जांच शुरू की तो एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को आरोपी बनाया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य अभियुक्त अभी भी फरार है.
दरअसल, यह पूरा मामला अवैध संबंध से जुड़ा है. पुलिस की माने तो रंजीत यादव की पत्नी के उसके साढ़ू (जीजा) के साथ अवैध संबंध था, रंजीत अक्सर इसका विरोध किया करता था. इससे दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि रविवार को रंजीत कुमार यादव जब अपने ससुराल पहुंचा तो वहां उसने अपनी पत्नी को उसके जीजा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इसपर वो आक्रोशित हो गया. इसका विरोध करने पर ससुराल में उसे भला बुरा कहा गया. रंजीत ने इसकी सूचना अपने भाई सुभाष को पोन पर दी थी. सुभाष के अनुसार उसके भाई ने रविवार को ग्यारह बजे फोन कर उसे बताया था कि ससुराल में उसके साथ लोग गलत व्यवहार कर रहे हैं. सभी मिलकर मेरा साथ गलत भी कर सकते हैं. रंजीत सोमवार को वापस नहीं लौटा तो उसने थाने में जाकर इसकी सूचना दी.