Loading election data...

बिहार: प्रेमिका के साथ फरार पति को लेकर थाने पहुंची पत्नी, पुलिस से जेल भेजने की लगाई गुहार, जानें पूरा मामला

Bihar News: बिहार के गया जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपने पति को लेकर थाने पहुंची और पुलिस से पति को जेल भेजने की गुहार लगाई है. महिला का आरोप है कि उसके पति का दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2023 5:03 PM

Bihar News: बिहार के गया जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपने पति को लेकर थाने पहुंच गई. साथ ही पुलिस से पति को जेल भेजने की गुहार लगाई है. यह पूरा मामला जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के पेचाढ़ी गांव का है. जहां महिला अपने पति को लेकर थाने पहुंची. महिला का आरोप है कि उसके पति का अवैध संबंध है. वह उसके साथ और उसके बच्चों के साथ मारपीट करता है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

महिला ने पति पर मारपीट का लगाया आरोप 

बताया जाता है कि यहां चार बच्चों का पिता तीन बच्चों की मां के साथ फरार हो गया था. इसके बाद इसे लेकर उसकी पत्नी थाने पहुंची. आरोपी बसंत मांझी की पत्नी सुमन देवी ने तीन दिन पहले अपने पति और पड़ोस के गांव कजरसोत की रहने वाली महिला के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बद वह ग्रामीणों के साथ अपने पति को लेकर थाने पहुंची. पति से परेशान पत्नी ने अपने पति को जेल भेजने की गुहार लगाई. महिला का कहना है कि उसका पति सुधरने वाला नहीं है. करीब डेढ़ साल से वह मारपीट करता है.

Also Read: बिहार: सोन, पुनपुन सहित कई नदियों का बढ़ा जलस्तर, एक महीने पहले गर्मी के प्रकोप से सूखने के कगार पर थी नदियां
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

महिला के अनुसार उसके पति का काम केवल मारपीट और झगड़ा करना है. इधर, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आरोपी से पूछताछ जारी है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं, इस मामले में गांव के लोगों का भी कहना है कि आरोपी का व्यवहार अपने परिवार के लोगों के साथ ठीक नहीं है. आरोपी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार: पटना हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की बड़ी मांग, महिला वकीलों को भी नियुक्ति में मिले आरक्षण

Next Article

Exit mobile version