बिहार: जमुई में महिला को सांप ने काटा, तांत्रिक ने सदर अस्पताल परिसर में की झाड़-फूंक

Bihar News: बिहार के जमुई जिले में महिला को सांप ने काट लिया. इसके बाद तांत्रिक ने सदर अस्पताल के परिसर में घंटों झाड़-फूंक की है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, अस्पताल के प्रबंधक ने घटना की पुष्टी की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2023 6:15 PM

Bihar News: बिहार के जमुई जिले में महिला को सांप ने काट लिया. इसके बाद तांत्रिक ने सदर अस्पताल के परिसर में घंटों झाड़-फूंक की है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, अस्पताल के प्रबंधक ने घटना की पुष्टी की है. उन्होंने कहा है कि इलाज में देरी की वजह से महिला की तबीयत बिगड़ गई. प्रबंधक ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों में अंधविश्वास में ना पड़े और जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाए.

घरेलू काम के दौरान महिला को सांप ने काटा

बता दें कि कई बार सांप काटने के मामलों में लोग अंधविश्वास के चक्कर में पड़ जाते है और उनकी जान पर बन आती है. ऐसा ही मामला जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाटांड़ गांव से सामने आया है. यहां घरेलू काम के दौरान दिग्घी गांव निवासी छोटकू यादव की पत्नी सुनीता देवी को सांप ने काट लिया. सांप काटने की आशंका के बाद पहले गांव में ही स्थानीय तांत्रिक से परिजनों ने महिला का झाड़-फूंक करवाया. लेकिन, इसके बावजूद जब महिला की स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तब उसे इलाज के लिए कार से सदर अस्पताल लाया गया. यहां गाड़ी के साथ ही अस्पताल परिसर में भी झाड़-फूंक किया गया.

Also Read: बिहार: गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, जानें ग्रामीणों की सूझबूझ से कैसे बची यात्रियों की जान
अस्पताल प्रबंधक ने अंधविश्वास में नहीं पड़ने की अपील की

सदर अस्पताल के झाड़ फूंक करते देखकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल हो गया. लगभग 15 मिनट तक अस्पताल में अंधविश्वास का ड्रामा चलता रहा. लेकिन, महिला की स्थिती में सुधार नहीं होने पर परिजन उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले गए. यहां महिला को भर्ती किया गया. इस मामले में अस्पताल के प्रबंधक रमेश पांडेय ने कहा है कि अंधविश्वास को बढ़ावा देना कहीं से भी सही नहीं है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार: औरंगाबाद में शादी का भोजन करने के बाद 50 लोग बीमार, फूड प्वाइजनिंग के हुए शिकार

Next Article

Exit mobile version