Bihar News: चाची को लेकर बिहार पुलिस सेंटर पर परीक्षार्थी, औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ दुर्घटना में महिला की मौत

Bihar News: औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है. मृतका रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र की है.

By Radheshyam Kushwaha | August 28, 2024 5:55 PM

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ के जम्होर थाना क्षेत्र के चित्रगोपी मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक 54 वर्षीय महिला की मौत हो गई. वहीं भतीजा घायल हो गया. मृतका की पहचान रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के जोनही गांव निवासी स्व. कृष्णा सिंह की पत्नी मीना देवी के रूप में हुई है. घटना में मृतका का भतीजा प्रिंस कुमार घायल हो गया. घटना बुधवार की सुबह की है. वैसे मृतका का मायका झारखंड के सुल्तानी में है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि मीना देवी अपने भतीजे प्रिंस के साथ औरंगाबाद जा रही थी. शहर के गेट स्कूल में प्रिंस का बिहार पुलिस का परीक्षा था. प्रिंस के साथ वह औरंगाबाद आयी और यहां से उसे बस पकड़कर मायके जाना था. जैसे ही चित्रगोपी मोड़ के समीप पहुंची तभी अज्ञात वाहन ने बाइक को रौंदते हुए निकल गया.

सड़‍क हादसे में महिला की मौत

दुर्घटना इतनी भयावह थी कि मौके पर ही महिला की मौत हो गयी और प्रिंस घायल हो गया. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने ऑटो के माध्यम से दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने मीणा को मृत घोषित कर दिया और घायल प्रिंस का उपचार किया. प्रिंस ने अपने फोन से घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा. अस्पताल कर्मियों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाना के दारोगा चंदन कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत शव का पोस्टमार्टम कराकर सौंप दिया.

Also Read: Bihar News: सहरसा में नकाबपोश बदमाशों ने तीन बच्चों को मारी गोली, चेहल्लुम मेला देखकर घर लौट रहा था परिवार

10 वर्ष पूर्व मुठभेड़ में बिहार पुलिस पति की हुई थी मौत

पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतका मीना के पति बिहार पुलिस में थे. 10 वर्ष पूर्व डयूटी के दौरान मुठभेड़ में मौत हो गयी थी. उस समय बच्चें भी छोटे-छोटे थे. पति के मौत के बाद मीना ने ही घर की जिम्मेदारी संभाली. वैसे मृतका के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा संजय सिंह आर्मी में हैं और छोटा बेटा राजकुमार सिंह अपने मामा के घर सुल्तानी में रहकर बिजनेस करता है. छोटा बेटा राजकुमार ने बताया कि जिस समय पिता की डयूटी के दौरान मुठभेड़ में मौत हुई थी. उस समय दोनों भाई छोटे-छोटे थे. किसी तरह मां ने परवरिश कर दोनों भाइयों को पढ़ाया-लिखाया और यहां तक पहुंचाया. मां की मौत के बाद दोनों भाई बेसहारा हो गए. हंसता-खेलता घर में अब सन्नाटा पसर गया. इधर गांव और मायकेवालों के बीच जब दुर्घटना की खबर मिली तो गांव में मातम पसर गया. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजें की मांग की है.

Exit mobile version