बिहार: सावन में मंदिरों में पूजा करने वाले बरतें सावधानी, महिला स्नैचर सक्रिय, उड़ा रहीं सोने की चेन
Bihar News: बिहार में मंदिरों में पूजा करने के दौरान भी सावधानी बरतने की जरुरत है. दरअसल, यहां महिला चेन स्नैचर सक्रिय है. यह सोने की चेन उड़ा रही है और लोगों को अपना शिकार बना रही है. पुलिस ने ऐसी सात महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
Bihar News: बिहार में सावन में मंदिरों में पूजा-अर्चना करने वाले लोगों को सावधान रहने की जरुरत है. यह एक ऐसा महीना है, जब लोगों की भीड़ लगी रहती है. इस दौरान मंदिरों में महिला चोर भी सक्रिय रहती हैं. हाल ही में राजधानी पटना के खाजपुरा शिवमंदिर से सात महिला चोरों को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. यह महिला गैंग शिवपुरी मंदिर में भी सक्रिय है. इस गिरोह की सदस्यों ने कृष्णा अपार्टमेंट में रहने वाली महिला सीमा राय के गले से सोने की चेन गायब कर दी. सीमा राय जैसे ही पूजा करने के लिए गयीं, तो एक महिला उनके ऊपर में गिरी और इसी दौरान गले से सोने की चेन खींच ली. इसके बाद जब मंदिर में सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया गया, तो महिला चोर की सारी करतूत सामने आ गयी.
श्रीकृष्णापुरी थाने में शिकायत दर्ज
इसी प्रकार बोरिंग रोड की आद्री गली निवासी डॉ कुमारी आशा के गले से भी महिला गैंग की सदस्यों ने पानी टंकी मंदिर के पास सोने की चेन निकाल ली है. कुमारी आशा वहां पूजा करने गयीं और दो महिलाओं ने घेराबंदी करके उनके गले से चेन निकाल ली. दोनों ही महिलाओं ने घटना के संबंध में श्रीकृष्णापुरी थाने में शिकायत दर्ज करा दी है.
Also Read: बिहार: प्रेम प्रसंग में रोड़ा बना तो दोस्त ने की ऑटो चालक की हत्या, फिर दर्ज कराई प्राथमिकी, जानें पूरी कहानी
स्कूटी सवार बदमाशों ने छीनी सोने की चेन
वहीं, राजीव नगर थाने के आशियाना नगर के रामनगरी रोड की आदर्श कॉलोनी निवासी 61 वर्षीया महिला रंभा गुप्ता के गले से स्कूटी सवार बदमाशों ने झपट्टा मार कर सोने की चेन छीन ली और भाग गये. यह घटना आदर्श कॉलोनी की है. रंभा गुप्ता अपने पति के साथ सब्जी खरीदने के लिए पैदल आदर्श कॉलोनी स्थित सब्जी मंडी गयी और खरीदारी करने के बाद लौट रही थीं. वह जैसे ही अपने आवास के पास पहुंचीं, वैसे ही स्कूटी पर सवार दो बदमाश उनके पीछे से पहुंचे और झपट्टा मार कर चेन छीन कर रामनगरी रोड की ओर भाग गये. दोनों बदमाशों की उम्र करीब 20-22 वर्ष के आसपास थी. पुलिस मामला दर्ज कर घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला
Also Read: बिहार: सावन में सन बर्न वायरल से पीड़ित हो रहे लोग, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या, जानें कारण
छिनतई के मामले में हुआ इजाफा
इधर, पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने की नागेश्वर कॉलोनी स्थित बलदेव निवास में रहने वाली महिला सविता कुमारी का मोबाइल फोन बाइक सवार बदमाश छीन कर भाग गये. सविता अपने निवास स्थान से पैदल ही हाइकोर्ट मोड़ पर टेंपो पकड़ने के लिए जा रही थी. वह जैसे ही सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के आवास के पास पहुंची, वैसे ही बाइक चलाते हुए एक बदमाश पहुंचा और फिल्मी स्टाइल में उनके हाथ से मोबाइल फोन छीनते हुए फरार हो गया. बदमाश ने एक हाथ से बाइक की हैंडिल पकड़ी थी और दूसरे हाथ से महिला से मोबाइल फोन छीनते हुए हाइकोर्ट मोड़ की ओर निकल गया. इस संबंध में सविता कुमारी ने बुद्धा कॉलोनी थाने में मामला दर्ज करा दिया है.
इधर, मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में प्रखंड की गुलाबपट्टी पंचायत के तेलिया छपड़ा में वैशाली नहर पुल के पास बुधवार की रात बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर बाइक,बीस हजार रुपये व दो पीस मोबाइल लूट लिया़. पीड़ित धारोपाली निवासी भगवान ठाकुर का पुत्र सुभाष कुमार ठाकुर है़ बताया कि वह साहेबगंज से अपने घर जा रहा था. इसी बीच पुल के पास अपाची व पल्सर बाइक के साथ घात लगाये चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और हथियार का भय दिखाकर बाइक, बीस हजार रुपये व मोबाइल लूट लिया. विरोध करने पर बुरी तरह पिटाई कर दी. सीएचसी में उनका इलाज कराया जा रहा है. बताया कि सभी बदमाश 20 से 25 वर्ष के थे. सभी ने मुंह बांध रखा था. घटना के बाद केसरिया थाना क्षेत्र के दिलावरपुर की ओर भाग निकला.
वहीं, मुजफ्फरपुर के अहियापुर के धर्मकांटा में बुधवार को बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने पति के साथ गाड़ी खरीदने जा रही महिला से पर्स झपट लिया. पर्स में एक लाख दस हजार रुपये, डेबिट कार्ड, स्मार्ट फोन व अन्य जरूरी कागजात थे. उसने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. बताया जाता है कि हथौड़ी के सिमरी बेरइ निवासी प्रियंका कुमारी अपने पति के साथ अखाड़ाघाट स्थित एक एजेंसी से गाड़ी खरीदने जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधी अहियापुर धर्मकांटा के पास पर्स झपट कर जीरोमाइल की ओर भाग निकले. पीड़ित दंपती ने बाइक सवार अपराधियों का पीछा भी किया, हालांकि, अपराधी भागने में सफल रहे. पीड़ित दंपती ने अहियापुर थाने में घटना को लेकर आवेदन दिया है. अहियापुर के अपर थानेदार विनोद दास ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. छिनतई और लूट की घटना में इजाफा हुआ है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी जा रही है.