राजधानी पटना से सटे पटना सिटी में रविवार की शाम हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक जख्मी हो गया. मृतक की पहचान रोहित कुमार के रुप में हुई है. जख्मी का नाम सुनील कुमार है. सुनील की 13 अप्रैल को शादी थी. रोहित और सुनील भाई हैं. दोनों भाई सादी का कार्ड बांटकर आ रहे थे. इसी क्रम में एनएच 30 पर उलटे साइड से आ रही कैदी वाहन ने उनकी स्कूटी में धक्का मार दिया और फिर रोहित को कुचलते हुए वह वहां से भागने का प्रयास किया. लेकिन, स्थानीय लोगों ने दौड़कर कैदी वाहन को घेर लिया और हंगामा करना शुरु कर दिए.
घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच जाम कर दिया और फिर कैदी वाहन को आग के हवाले कर दिया. मामले की सूचना मिलने के पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है. आक्रोशित लोगों को शांत करवाने का प्रयास कर रही है. लेकिन आक्रोशित लोग शांत नहीं हो रहे हैं. इसके कारण बाईपास पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हवाई फायरिंग भी किया है. हालांकि पुलिस इससे इंकार कर रही है. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है.