Bihar News: सेल्फी के चक्कर में हुआ हादसा, सिक्किम घूमने पहुंचा बिहार का युवक नदी में गिरा, तलाश जारी

Bihar News सिक्कित घूमने पहुंचे बिहार के एक युवक को सेल्फी लेना महंगा पड़ गया. दरअसल, बिहार से पहुंचा एक युवक उत्तर सिक्किम जिले में सेल्फी लेते वक्त लाचुंग नदी में गिर गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2022 3:38 PM

Bihar News सिक्कित घूमने पहुंचे बिहार के एक युवक को सेल्फी लेना महंगा पड़ गया. दरअसल, बिहार से पहुंचा एक युवक उत्तर सिक्किम जिले में सेल्फी लेते वक्त लाचुंग नदी में गिर गया. पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बिहार निवासी 21 वर्षीय अभिषेक कुमार सोमवार को लाचुंग नगर में था. सेल्फी खींचते वक्त, वह फिसल गया और सुबह साढ़े सात बजे के करीब लाचुंग नदी में गिर गया.

मीडिया से बातचीत में पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अभिषेक कुमार को निकालने के लिए 24 घंटे से भी ज्यादा वक्त से बचाव अभियान जारी है. पुलिस के मुताबिक, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सिक्किम पुलिस संयुक्त रूप से तलाश अभियान चला रही है. उन्होंने यह भी बताया कि सिक्किम के ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन के अधिकारी और स्थानीय लोग अभिषेक कुमार की तलाश में मदद कर रहे हैं.

बता दें कि भारत-चीन सीमा के पास सुदूर लाचुंग और युमथांग घाटी में हर साल लाखों पर्यटक इसके मनोहर परिदृश्य और सेब के बागों का आनंद लेने के लिए आते हैं.

Also Read: बिहार की बेटी को गूगल से मिला 1.10 करोड़ का पैकेज, जानें संप्रीति ने अपनी सफलता के बारे में क्या कुछ कहा

Next Article

Exit mobile version