13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के दो युवक महाराष्ट्र से गिरफ्तार, PUBG से हुई दोस्ती के बाद की लड़की को अगवा करने की कोशिश

Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले के दो युवक को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले से गिरफ्तार किया गया है. इन्होंने लड़की को अगवा करके अपने साथ बिहार ले जाने की कोशिश की है. लड़की से इनकी पहचान PUBG गेम खेलने के दौरान हुई थी.

Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले के दो युवक को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले से गिरफ्तार किया गया है. यहां संगमनेर पुलिस ने बिहार के दो युवक को गिरफ्तार किया है. इन्होंने लड़की को अगवा करके अपने साथ बिहार ले जाने की कोशिश की है. लड़की से इनकी पहचान PUBG गेम खेलने के दौरान हुई थी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. हालांकि, पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई की है. पीड़िता की आरोपी अकरम से दो साल पहले गेम के जरिए मुलाकात हुई थी.

आरोपियों ने लड़की के अपहरण की कोशिश की

पीड़िता से मिलने के लिए आरोपी अकरम शेख और नेमातुल्लाह बिहार से संगमनेर शहर में आए. साथ ही यहां उन्होंने होटल में एक रूम बुक किया. आरोपी ने पीड़िता को होटल के रूम में मिलने के लिए बुलाया. लेकिन, पीड़िता ने होटल के कमरे में जाने से इंकार कर दिया. उसने इनसे होटल नहीं जाकर रोड पर ही मुलाकात की. इसके बाद आरोपी अकरम ने पीड़िता से सुनसान जगह पर चलकर जरूरी बात करने के लिए कहा. पहले पीड़िता ने सुनसान जगह पर जाने से मना किया. लेकिन, बाद में वह उनके साथ चली गई.

Also Read: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह की डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने की तारीफ, अपनी आवाज में गाया एक्ट्रेस का ये गाना
भीड़ ने की पीड़ित लड़की की मदद

आरोपी ने पीड़िता से शादी करने की बात कही. वहीं, लड़की ने शादी से इंकार कर दिया. इंकार के बाद आरोपी लड़की के साथ जबरदस्ती करने लगे. इसके बाद पीड़िता के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ यहां इकट्ठा हो गई. लोगों ने लड़की की मदद की. साथ ही आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. आरोपी के खिलाफ धारा 354 और 366 के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल, इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Also Read: बिहार: बेतिया में दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदी मां, महिला की मौत, बच्चे जख्मी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें