राजेश कुमार ओझा
पटना. सोशल मीडिया पर आप अगर किसी अनजान लड़की का फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर रहे हैं और फिर उसके साथ वीडियो चैटिंग कर रहे हैं तो जरा संभल जाइए. ऐसा करने से पहले आप संभल जायें. अन्यथा आप एक गंभीर समस्या में फंस जाएंगे.इन दिनों पटना में हर रोज लगभग 20-25 लोग ऐसे ही चक्कर में फंस कर सेक्सटॉर्शन का शिकार हो रहे हैं. पटना के साइबर सेल में इस तरह की शिकायतें लगातार आ रही हैं. इन मामलों में सबसे चौंकाने वाला मामला जो सामने आया है उसके मुताबिक वह ये है कि सेक्सटॉर्शन के जरिए अपराधियों ने लाखों रुपया प्रतिदिन कमा रहे हैं. इस काम में लगे लोग उन्हें लोक लाज का भय दिखाकर उनसे यह पैसा वसूला करते हैं.
पैसा वसूलने के बाद भी इस काम में लगे लोग उनको अपना निशाना बनाना नहीं छोड़ रहे हैं. इससे परेशान होकर लोग अब साइबर सेल में अपनी शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. उनकी उम्र लगभग 30 साल से 60 के बीच है. इसमें भी अधेड़ उम्र के लोग ज्यादा हैं. जिन लोगों ने शिकायत की है उन्होंने साइबर सेल से ये आग्रह भी किया है कि उनके नाम सार्वजनिक न किए जाएं.
सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर ऐसे अपराधी पहले चैटिंग शुरू करते हैं. चैटिंग के क्रम में जब उनकी दोस्ती गहराने लगती है तो फिर वे video कॉल करना शुरु कर देते हैं. इस काम में लगी लड़कियां फिर video कॉल के दौरान न्यूडिटी का खेल शुरू कर देती हैं. अपनी देह दिखाने के साथ ही वे आपको प्रोवोक करती हैं अपने कपड़े उतारने के लिए. अगर आप इनके चक्कर में फंस गए तो ये उस पल का वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं. और फिर उस वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करना शुरु कर देती हैं.