भागलपुर: नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 में मुस्लिम की अधिक आबादी वाले मतदान केंद्रों को पर्दानशीं मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है. सुलतानगंज में 30 पर्दानशीं मतदान केंद्र की सूची बनी है. इन बूथों पर पर्दानशीं महिला मतदाताओं की संख्या अधिक हो सकती है. इनकी जांच करने की जिम्मेदारी शिक्षिकाओं को दी जायेगी.
इस बाबत राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि विगत विधानसभा निर्वाचन, 2020 के अवसर पर पर्दानशीं महिला मतदाताओं की संख्या अत्यधिक वाले मतदान केंद्रों पर ऐसी मतदाताओं की पहचान के लिए महिला शिक्षिकाओं की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. नगरपालिका आम निर्वाचन के अवसर पर भी मतदान सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए ऐसे मतदान केंद्रों पर महिला शिक्षिकाओं की प्रतिनियुक्ति की जाये.
सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र में यात्री शेड नयी सीढ़ी घाट सुलतानगंज पूर्व भाग, यात्री शेड नयी सीढ़ी घाट सुलतानगंज पश्चिम भाग, बालिका उच्च विद्यालय सुलतानगंज पूर्व भाग, बालिका उच्च विद्यालय, सुलतानगंज पश्चिम भाग, बालू घाट रोड में पुराना बिजली ऑफिस के दक्षिण यात्री निवास भवन उत्तर भाग, बालू घाट रोड में पुराना बिजली ऑफिस के दक्षिण यात्री निवास भवन दक्षिण भाग, दरबारी सिंह मध्य विद्यालय सुलतानगंज दक्षिण भाग, मध्य विद्यालय मिर्जापुर सुलतानगंज पश्चिम भवन में दक्षिण भाग, मध्य विद्यालय मिर्जापुर सुलतानगंज पश्चिम भवन में उत्तर भाग, प्राथमिक विद्यालय कासिमपुर उत्तर भाग-एक, प्राथमिक विद्यालय कासिमपुर उत्तर भाग-दो, प्राथमिक विद्यालय कासिमपुर दक्षिण भाग, कस्तूरबा शिशु मंदिर अब्जुगंज पूर्व भाग, कस्तूरबा शिशु मंदिर अब्जुगंज उत्तर भाग, उच्च माध्यमिक विद्यालय अब्जुगंज पश्चिम भवन उत्तर भाग.
इसके अलावे उच्च माध्यमिक विद्यालय अब्जुगंज पश्चिम भवन दक्षिण भाग, उर्दू मध्य विद्यालय दिलगौरी पूरब भाग, उर्दू मध्य विद्यालय दिलगौरी पश्चिम भाग, मुरारका कॉलेज रोड में रेलवे समपार से उत्तर चलंत मतदान केंद्र-एक, मुरारका कॉलेज रोड में रेलवे समपार से उत्तर चलंत मतदान केंद्र-दो, मुरारका कॉलेज रोड में रेलवे समपार से उत्तर चलंत मतदान केंद्र-तीन, कृष्णानंद सूर्यमल इंटर स्तरीय विद्यालय सुलतानगंज पूरब भाग, कृष्णानंद सूर्यमल इंटर स्तरीय विद्यालय सुलतानगंज पश्चिम भाग, आदर्श मध्य विद्यालय सुलतानगंज पूरब भाग, आदर्श मध्य विद्यालय सुलतानगंज पश्चिम भाग, आदर्श मध्य विद्यालय सुलतानगंज मध्य भाग, सरदारी चौधरी उच्च विद्यालय सुलतानगंज उत्तर भाग, सरदारी चौधरी उच्च विद्यालय सुलतानगंज दक्षिण भाग, प्राथमिक विद्यालय इस्लामनगर सुलतानगंज पूरब भाग व प्राथमिक विद्यालय इस्लामनगर सुलतानगंज पश्चिम भाग को पर्दानशीं मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है.