14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार निकाय चुनाव: बांका में वोटिंग आंकड़े ने चौंकाया, पहली बार फोटोग्राफी सर्विलांस ऐप का हुआ इस्तेमाल

Bihar Nikay Chunav: बिहार निकाय चुनाव का पहला फेज संपन्न हो गया. इस बार सबसे अधिक वोट अरवल जिले में पड़े जबकि सबसे कम वोट बांका जिला में डाला गया. पहली बार एक अलग तरीके के ऐप का इस्तेमाल किया गया था. जिससे फर्जी वोट डालने पर रोक लगायी गयी.

Bihar Nikay Chunav: बांका जिले के अमरपुर, बौंसी व कटोरिया नगर पंचायत में रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव (Banka Nikay Chunav) संपन्न हो गया. तीनों नपं क्षेत्र के चुनाव में महिला मतदाता पुरुषों से आगे रही. यहां कुल 62.28 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें पुरुष मतदाता का प्रतिशत 58.90 तो महिला मतदाता का प्रतिशत 66.03 रहा. मतदान समाप्त होने के बाद मुख्यालय स्थित पीबीएस कॉलेज में बनाये गये वज्रगृह में देर शाम तक इवीएम जमा करने का सिलसिला जारी रहा. आगामी 20 दिसंबर को तीनों नपं चुनाव का मतगणना परिणाम घोषित कर दिया जायेगा.

पहली बार फर्जी मतदाता को रोकने के लिए डिजिटल उपाय

चुनाव को लेकर डीएम व एसपी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा बुथों का भ्रमण कर मतदान का जायजा लिया गया. खास यह भी कि इस बार के चुनाव में पहली बार फर्जी मतदाता को रोकने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर डिजिटल फोटोग्राफी सर्विलांस ऐप का इस्तेमाल किया गया था. इसको लेकर सभी 90 मतदान केंद्रों पर पीथ्रीसी नाम से चुनाव कर्मी बहाल किये गये थे.

नवगठित कटोरिया नगर पंचायत में वोटिंग

नवगठित कटोरिया नगर पंचायत में 18 दिसंबर रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ. यहां कुल 66.61 प्रतिशत वोट पड़े. इसके साथ ही यहां कुल 17 पदों को लेकर 23 बूथों पर हुए चुनाव में 106 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया.

Also Read: Bihar Weather: भागलपुर व आस-पास ठंड को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान, किसानों के लिए भी जरूरी सलाह जानें
अमरपुर नगर पंचायत में वोटिंग

अमरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हो गया. यहां के 28 बूथों पर सुबह 7 बजे से शुरू हुई मतदान शाम 5 बजे तक चली. इस दौरान 59.49 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें महिलाओं की प्रतिशत 61.94 व पुरुषों का मतदान प्रतिशत 57.05 रहा.

बौंसी नगर पंचायत चुनाव में मतदान

बौंसी नगर पंचायत चुनाव में मतदान को लेकर रविवार को सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गयी थी. नगर पंचायत क्षेत्र में 24870 मतदाताओं में 15962 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें महिला मतदाता 7964 और पुरुष मतदाता 7998 ने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल मिलाकर यहां 64.18 प्रतिशत मतदान हुआ. महिला मतदाताओं ने 68.32 प्रतिशत और पुरुष मतदाताओं ने 60.53 प्रतिशत मतदान किया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें