15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 31 नगर निकाय और पंचायत उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज, वोटर लिस्ट के लिए निर्वाचन आयोग ने जारी की तिथि..

बिहार में नगर निकाय और पंचायत उपचुनाव की सुगबुगाहट अब तेज होने लगी है. निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची के प्रकाशन को लेकर तिथि जारी कर दी गयी है. वहीं इसके बाद अब चुनाव तारीखों का एलान होगा. जानिए ताजा अपडेट

Bihar Election News: बिहार के 21 जिलों के 31 नगर निकायों में जल्द ही चुनाव कराए जाएंगे. पंचायत उपचुनाव के लिए भी मतदाता सूची बनाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से कहा गया है. दोनों चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के प्रकाशन की तिथि भी तय कर दी है.

31 नगर निकाय और पंचायत उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज

बिहार के 31 नगर निकाय के आम चुनाव और पंचायत उपचुनाव की सुगबुगाहट अब तेज हो गयी है. 3298 पदों पर होने वाले चुनाव की तैयारी में अब निर्वाचन आयोग जुट गया है. वार्डवार मतदाता सूची बनाए जाएंगे और इससे जुड़ा कार्यक्रम भी चुनाव आयोग की ओर से जारी कर दिया गया है. 13 मार्च से वार्डवार मतदाता सूची का विखंडन कार्य शुरू किया जाएगा.

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

पंचायत उपचुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 24 अप्रैल को होगा. जबकि नगर निकायों के लिए वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन आगामी 3 मई को होगा. इसके बाद चुनाव के कार्यक्रम भी तय किए जाएंगे. बता दें कि 21 जिलों के 31 निकायों में चुनाव कराया जाना है.

Also Read: बिहार MLC चुनाव: आज महागठबंधन उम्मीदवारों की होगी घोषणा, लालू यादव व तेजस्वी दिल्ली में ले सकते हैं बड़ा फैसला
पूर्व में स्थगित हुए व त्यागपत्र वाले चुनाव कराए जाएंगे

19 जिलों के कई वार्डों में पूर्व में स्थगित हुए चुनाव कराए जाएंगे. जबकि 6 निकायों से मिले त्यागपत्र के कारण उन रिक्त पदों पर भी एकसाथ चुनाव करा लिए जाएंगे. चुनाव आयोग की ओर से पंचायत और निकाय चुनाव के लिए अलग-अलग निर्देश जारी किए हैं. पंचायत उपचुनाव में सबसे अधिक पंच के 2647 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे.

पंचायत उपचुनाव: 3298 रिक्त पदों के लिए वोटिंग

बता दें कि पंचायत उपचुनाव के तहत इस बार 3298 रिक्त पदों के लिए वोटिंग कराई जाएगी. इनमें जिला परिषद सदस्य के 8, पंचायत समिति सदस्य के 36, ग्राम पंचायत मुखिया के 42, ग्राम कचहरी सरपंच के 48, ग्राम पंचायत सदस्य के 517 और ग्राम कचहरी पंच के 2647 पदों पर उपचुनाव कराया जाना है. इसे लेकर अब निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. अब चुनाव तिथियों के जारी होने का इंतजार है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें