Bihar Nikay Chunav: नालंदा में मतदान के दौरान दो जगह फायरिंग-रोड़ेबाजी, पुलिस ने चटकाईं लाठियां
Bihar Nikay Chunav के दौरान नालंदा में दो जगहों पर फायरिंग और रोड़ेबाजी की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि दूसरे चरण के मतदान के दौरान बैगना और पटेल नगर में दो गुटों में मारपीट रोड़ेबाजी फायरिंग की गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.
Bihar Nikay Chunav के दौरान नालंदा में दो जगहों पर फायरिंग और रोड़ेबाजी की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि दूसरे चरण के मतदान के दौरान बैगना और पटेल नगर में दो गुटों में मारपीट रोड़ेबाजी फायरिंग की गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.हालांकि, पटेल नगर बुथ पर लोगों ने पुलिस का जमकर विरोध किया. इसके बाद, आक्रोशित लोगों को शांत करने के लिए पुलिस को लाठियां चटकानी पड़ी. यहां वोटरों का आरोप था कि किसी खास प्रत्याशी को वोट दिलाने का दबाव बनाया जा रहा है. जब वोटरों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गयी. घटना में चार लोगों के घायल होने की भी सूचना है.
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई: डीएसपी
घटना के बारे में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि वोट को लेकर दो पक्षों आपस में भिड़े थे. इसे लेकर मामूली विवाद और आपस में रोड़ेबाजी की गई. पुलिस मामले में जांच कर रही है. जो भी इस मामले में दोषी होंगे उनपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल छोटी-मोटी घटनाओं को छोड़ दें तो इलाके में चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा है. मामले की सूचना मिलने के बाद डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं.
स्थिति नियंत्रण में, शांतिपूर्ण हो रहा मतदान: एसपी
घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि दो गुटों में विवाद हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है. शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान जारी है. नालंदा में दूसरे चरण के मतदान में 6 नगर निकायों के लिए मतदान हो रहा है. इसमें नगर निगम बिहार शरीफ, नगर पंचायत सरमेरा, नगर पंचायत परवलपुर, नगर पंचायत पावापुरी, नगर पंचायत रहुई एवं नगर पंचायत अस्थावां शामिल हैं. सभी वार्डों में मतदान के लिए 401 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. हर बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजमा है. जिले में औसत मतदान हो रहा है.