20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार निकाय चुनाव का डेट बढ़ेगा क्या? उधेड़बुन में भागलपुर के प्रत्याशी, सीमित खर्च से ही कर रहे प्रचार

बिहार निकाय चुनाव को लेकर लगातार नये अपडेट सामने आ रहे हैं. लेकिन तिथि सामने आने के बाद भी अभी तक प्रत्याशियों के अंदर संशय की स्थिति बरकरार है. उम्मीदवार अभी भी उधेड़बुन में ही हैं. हालाकि प्रचार के लिए वो फिर निकल चुके हैं.

बिहार निकाय चुनाव (Bihar Nikay Chunav) को लेकर प्रदेश में हलचल तेज है. अति पिछड़ा वर्ग आयोग से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट जनवरी में सुनवाई करेगा. यह खबर सामने आते ही फिर एकबार प्रत्याशी उधेड़बुन में हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने दिसंबर में दो अलग-अलग तिथियों में चुनाव कराने की घोषणा कर दी है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के दो अहम फैसलों ने सबको कन्फ्यूजन में डाल दिया है. इसका साफ असर दिख रहा है.

प्रत्याशियों के अंदर से अभी भी पूरी तरह संशय खत्म नहीं

सुप्रीम कोर्ट अब अति पिछड़ा वर्ग आयोग से जुड़ी याचिका पर जनवरी में तय तारीख पर सुनवाई करेगा. इस बीच अब आगामी 18 दिसंबर और 28 दिसंबर को मतदान लगभग तय लग रहा है. लेकिन इसे लेकर अभी भी पूरी तरह संशय खत्म नहीं हुआ है. प्रत्याशियों के अंदर तरह-तरह के सवाल पैदा हो रहे हैं. उनके मन को अभी भी ये सवाल घेरे हुए है कि कहीं पिछली बार की तरह इसबार भी तो आखिरी समय पर जाकर चुनाव पर रोक नहीं लग जाएगी.

जानिये क्या है वजह

दरअसल, पिछली बार जब चुनाव पर रोक लगी तो सभी प्रत्याशियों ने इस रोक से अंजान होकर अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार के लिए मैदान में झोंक दी थी. वो मतदान के लिए लगभग तैयार खड़े थे लेकिन नामांकन वगैरह के बाद जब ये रोक का आदेश आया तो वो हताश हो गये. उन्हें अपना सारा खर्च पानी में मिलता दिखा. अब जब निर्वाचन आयोग ने पुराने नामांकन पर ही चुनाव कराने का आदेश जारी किया है तो बहुत हद तक उम्मीदवारों में जान लौटी है. पुराने प्रचार सामग्री भी काम आ जाएंगे.

Also Read: Bihar: प्रेमी संग शादीशुदा महिला का अश्लील वीडियो बनाया, फिर ब्लैकमेल कर आधी रात को किया सामूहिक दुष्कर्म
प्रत्याशी व उनके समर्थक अभी भी उधेड़बुन में

प्रत्याशी व उनके समर्थक अभी भी उधेड़बुन में हैं. प्रत्याशी न तो खुल कर प्रचार कर रहे हैं और न ही निश्चिंत होकर घर बैठ रहे हैं. कहीं चौक-चौराहों पर तो कहीं अपने जानकार पत्रकार व अधिकारियों को फोन लगाकर ये पूछते दिख रहे हैं कि कहीं फिर से तो डेट आगे नहीं बढ़ जाएगा.

जनसंपर्क और सोशल मीडिया पर प्रचार तेज किया

कुछ उम्मीदवार बनने की उम्मीद लिये इंतजार कर रहे हैं कि अगर सीटें आरक्षित नहीं हुई तो वो भी मैदान में ताल ठोकने उतरेंगे. तो कहीं पुराने उम्मीदवार चाहते हैं अब पुराने तरीके से ही तय तिथि में चुनाव हो जाएं ताकि और अधिक उम्मीदवार मैदान में ना आए. इस बीच उम्मीदवारों ने जनसंपर्क और सोशल मीडिया पर प्रचार तेज कर दिया है. लेकिन बड़े खर्च में अभी भी कतरा ही रहे हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें