Araria Nagar Panchyat Result Bihar: बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के नतीजे अब पूरी तरह से साफ हो चुके हैं. इस बार जनता ने सीधे तौर पर मताधिकार का प्रयोग कर मयेर व डिप्टि मेयर को चुना. चुनाव बेहद खास रहा. क्योंकि इस बार के चुनावी मैदान में कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे थे.
लेकिन खास बात यह है कि अधिकतर जगहों से वीआईपी नेताओं की पत्नी को पराजय का मूंह देखना पड़ा. अररिया के नवगठित नरपतगंज नगर पंचायत के चुनाव परिणाम में भी कमोबेश यही हाल देखने को मिला. यहां अररिया लोकसभा से पांच बार सांसद रहे राजद नेता सुखदेख पासवान की पत्नी को दरभंगा मेडिकल कॉलेज की 21 वर्षीय छात्रा सन्नू कुमारी ने बड़े अंतर से हरा दिया.
राजद नेता सुखदेव पासवान की पत्नी नीलम पासवान नरपतगंज नगर पंचायत से पांचवें नंबर पर रहीं. नीलम पासवान को महज 1206 मत मिले. जबकि मेडिकल कॉलेज की छात्रा सन्नू कुमारी को कुल 5493 मत मिले. यहां से दूसरे नंबर पर सीमा कुमारी रहीं. सन्नू कुमारी ने सीमा को 2193 मतों के बड़े अंतर से हराया है.
-
सन्नू कुमारी- 5493 वोट
-
सीमा कुमारी- 3300 वोट
-
अनिता देवी- 1337 वोट
-
नीलम पासवान- 1206 वोट
-
अनुज प्रिया- 1190 वोट
-
अन्नपूर्णा देवी- 1120 वोट
-
रीना देवी(1)- 1073 वोट
-
राधा देवी- 978 वोट
-
अंबिका देवी- 704 वोट
-
रीना देवी(2)- 589 वोट
नरपतगंज नगर पंचायत से जीत दर्ज कर मुख्य पाषर्द बनने वाली सन्नू कुमारी दरभंगा मेडिकल कॉलेज की छात्रा हैं. सन्नू डीएमसीएच में फर्स्ट ईयर में हैं. सन्नू के पिता का नाम इंद्रानंद पासवान हैं जो कि पेशे से एक शिक्षक हैं. जबकि सन्नू की माता आंगनबाड़ी सेविका हैं. सन्नू कुमारी को मुख्य पार्षद के लिए कुल 5493 वोट मिले हैं. सन्नू की जीत पर उनके घर बधाई देने वालों की भीड़ लग रही है. वहीं, समर्थकों ने सन्नू की जीत पर जमकर जश्न मनाया. सन्नू की जीत पर राजद नेता ने भी बधाई दी है.
नरपतगंज उप मुख्य पार्षद का परिणाम भी चौंकाने वाला रहा. मतदाताओं ने यहां कुंती देवी पर विश्वास जताते हुए उनको कुल 1911 मत दिए, जबकि दूसरे स्थान पर रही फूलकुमारी देवी को 1871 मत प्राप्त हुआ. इसी तरह कुंती देवी ने 40 मतों के अंतराल से फूल कुमारी देवी को पटखनी दी. उप मुख्य पार्षद चुनाव परिणाम में तीसरे स्थान पर आशा देवी को 1696, गंगा देवी को 1383, अनिता देवी को 1337, बिन्दा देवी को 1238, खुशबू प्रिया को 1087, पुष्पा कुमारी को 889, नीलम देवी को 859, रमित देवी को 855, ललिता कुमारी को 758, सजनी देवी को 711 वोट मिले.