Loading election data...

बिहार निकाय चुनाव: भागलपुर में जनता ने चुन लिया अपना नेता, जानिये वोटिंग प्रतिशत व पूरी जानकारी

Bihar Nikay Chunav: बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे फेज का मतदान भी बुधवार को संपन्न हुआ. भागलपुर नगर निगम, सबौर नगर पंचायत और हबीबपुर नगर पंचायत के लिए वोट डाले गए. भागलपुर के लिए नये मेयर और डिप्टी मेयर भी लोगों ने चुन लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2022 7:25 PM

Bihar Nikay Chunav: बिहार नगर निकाय चुनाव के दोनों चरण के मतदान संपन्न हो गये. भागलपुर में दोनों चरणों में मतदान किये गये. बुधवार को दूसरे चरण के लिए मतदान हुआ. भागलपुर नगर निगम व दो नगर पंचायत के लिए वोटिंग की गयी. सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक वोट डालने के लिए लोग मतदान केंद्र पहुंचे. भागलपुर के तीनो निकायों में 395 बूथों पर कुल 50 प्रतिशत से अधिक वोट डाला गया.

भागलपुर में वोटिंग

भागलपुर नगर निगम और सबौर व हबीबपुर नगर पंचायत के पार्षद, उपमुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद के पदों पर बुधवार को वोट डाले गये. 356903 मतदातों को यहां अपने क्षेत्र के लिए जनप्रतिनिधि चुनना था. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई तो लोग कम संख्या में घरों से निकले लेकिन समय बीतने के साथ-साथ लोग घरों से बाहर आए और मतदान किया. दूसरे फेज के लिए डाले गये वोटों की गिनती 30 दिसंबर को होगी.

भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में वोटिंग

भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में 367 बूथों पर मतदान हुए. यहां कुल 47.17 प्रतशित मतदान हुआ. निगम क्षेत्र में 46.89 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाले तो 47.46 प्रतिशत पुरुष ने मतदान किया. यहां खासकर मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए घमासान हुआ.

Also Read: Bihar: भागलपुर जंक्शन परिसर में गाड़ी पार्किंग के लिए अब देना पड़ सकता है अधिक शुल्क, जानिये क्या है वजह
सबौर नगर पंचायत में वोटिंग

सबौर नगर पंचायत में 10 वार्डों के लिए 13 बूथ बनाए गये थे. सबौर में 61.98 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 59.84 प्रतिशत पुरुष तो 64.12 प्रतिशत हिलाओं का वोट शामिल है. बता दें कि सबौर को इसी बार नगर पंचायत का दर्जा मिला है.

हबीबपुर नगर पंचायत में वोटिंग

हबीबपुर नगर पंचायत में 10 वार्डों के लिए 15 बूथ तैयार किये गये थे. जिसपर मतदान किये गये. यहां कुल 60.29 प्रतिशत वोट डाले गये. जहां 58.97 प्रतिशत पुरुष तो , 61.61 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. कुल मिलाकर भागलपुर में दूसरे फेज की वोटिंग संपन्न हुई और लोग मतदान करने को लेकर बेहद उत्साहित दिखे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version