बेगूसराय गोलीकांड पर गिरिराज के बयान पर सीएम नीतीश कुमार का प्रतिक्रिया, कहा- कभी लॉ एंड ऑर्डर देखें हैं
बीजेपी के सांसद गिरिराज सिंह के बयान पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उन सबका बोलने का कोई मतलब है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. इस मामले में 7 पुलिसकर्मियों को संस्पेंड भी कर दिया गया है.
पटना. बेगूसराय गोलीकांड पूरे देश के सुर्खियों में है. इसको लेकर बिहार में राजनीति गरमा गई है. बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह इस घटना के बाद सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं, उनके बाद सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने कहा कि इन सब को कोई मतलब है. कल क्या बोलते थे और आज क्या बोल रहे हैं?
‘इस तरह के बयान का कोई मतलब नहीं है’
नीतीश कुमार ने कहा कि उन सबका बोलने का कोई मतलब है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. इस मामले में 7 पुलिसकर्मियों को संस्पेंड भी कर दिया गया है. इस तरह के बयान का कोई मतलब नहीं है. वो कल क्या बोलते थे और आज क्या बोल रहे हैं. कोई सेंस नहीं है. लॉ एंड ऑर्डर आज तक कभी देखें हैं. मुझे बराबर पुलिस के तरफ से अपडेट मिल रही है. अपराधियों के गिरफ्तारी के बाद सबकुछ सामने आ जाएगा.
हम लोग काम करते हैं- सीएम नीतीश कुमार
घायल के जाति के सवाल पर सीएम ने कहा कि सभी जाति के लोग घायल हुए हैं. वहीं, इस दौरान नीतीश कुमार ने पहले महागठबंधन छोड़ने पर बोले कि पहले हमसे भूल हुई. लेकिन अब जब साथ आ गए हैं. आने वाले चुनाव में उनका क्या हाल होने वाला है वो तो पता चल ही जाएगा. हम लोग काम करते हैं सिर्फ प्रचार- प्रसार में नहीं लगे रहते हैं. इसलिए कुछ अंड बंड बोल रहे हैं. ऐसे बयान देने से ही दिल्ली वाले कुछ इज्जत देंगे.
जाति का विवरण पर सियासत गरमायी
बता दें कि भाजपा के फायरब्रांड नेता सह केंद्रीय मंत्री व बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर पलटवार किया था. उन्होंने बेगूसराय गोलीकांड मामले में मृतक व जख्मी का नाम जाति का विवरण सार्वजनिक किया. इसी मुद्दे को लेकर अब सियासत गरमायी हुई है.