15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nitish Kumar के खेल विकास योजना के तहत बेतिया के 7 प्रखंडों में होगा आउटडोर स्टेडियम का निर्माण

Nitish Kumar की खेल विकास योजना अंतर्गत जिले के प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में एक आउटडोर स्टेडियम निर्माण की योजना संचालित की जा रही है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रखंड स्तर पर स्थानीय युवाओं को खेल संबंधी सुविधा उपलब्ध कराते हुए प्रतिस्पर्धात्मक खेलों में प्रतिभागिता का वातावरण तैयार करना है.

Nitish Kumar की खेल विकास योजना अंतर्गत जिले के प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में एक आउटडोर स्टेडियम निर्माण की योजना संचालित की जा रही है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रखंड स्तर पर स्थानीय युवाओं को खेल संबंधी सुविधा उपलब्ध कराते हुए प्रतिस्पर्धात्मक खेलों में प्रतिभागिता का वातावरण तैयार करना है.

14 आउटडोर स्टेडियम का निर्माण की स्वीकृति मिली

खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित इस जिले के कुल 18 प्रखंडों में से 14 आउटडोर स्टेडियम का निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है. इनमें 13 स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण होने का प्रतिवेदन एवं एक स्टेडियम निर्माण प्रक्रियाधीन है. हरगुन उच्च विद्यालय सरिसवा मझौलिया, सीताराम उच्च विद्यालय लाल सरैया मझौलिया, शाही पेट्रोल पंप के सामने बरवत सेना, पंचायत बेतिया, साहू जैन उच्च विद्यालय लौरिया, म ज का उच्च विद्यालय जमुआ रामनगर, राजाराम उच्च विद्यालय साठी नरकटियागंज, डीएम एकेडमी बगहा एक, लक्ष्मीपुर उच्च विद्यालय लक्ष्मीपुर योगापट्टी, प्रशिक्षण संस्थान कुमारबाग चनपटिया, मोतीलाल राजकीयकृत उच्च विद्यालय मझौलिया, महाराजा स्टेडियम बेतिया, उच्च विद्यालय गौनाहा, विमल बाबू के मैदान में स्टेडियम बगहा 2 कुल 13 स्टेडियम तथा एक स्टेडियम प्रक्रियाधीन है. वह नौतन में है.

सीओ से एक सप्ताह के अंदर मांगा गया प्रस्ताव

खेल पदाधिकारी ने बताया कि सात प्रखंडों यथा भितहां, बैरिया, सिकटा, मधुबनी, पिपरासी, ठकराहा तथा मैनाटांड़ में प्रखंड स्तरीय आउटडोर स्टेडियम निर्माण के लिए संबंधित अंचलाधिकारी से जिलाधिकारी के निर्देशानुसार भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव की मांग की गई है. सीओ द्वारा भेजे गए प्रस्ताव में इसका वर्णन आवश्यक है कि सर्वप्रथम प्रखंड मुख्यालय में खेल मैदान की प्राथमिकता दी जाए एवं उसके उपलब्ध नहीं रहने की स्थिति में प्रखंड में अन्य निर्माण की स्वीकृति दी जाए. किसी भी निजी विद्यालय अथवा महाविद्यालय में निर्माण की अनुशंसा नहीं की जाए. खेल मैदान की क्या स्थिति है. प्रस्तावित भूमि के आसपास क्या संरचना पूर्व से निर्मित है तथा पहुंच पद की क्या स्थिति है. उपरोक्त सभी बिंदुओं पर स्पष्ट प्रतिवेदन प्राप्त होने के उपरांत ही विभाग को स्टेडियम की स्वीकृति की आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. सभी बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट करते हुए स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति का विधिवत प्रस्ताव एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश डीएम ने दिया है. आउटडोर स्टेडियम के लिए तीन तरह का माप यथा 200 मीटर लंबा और 130 मीटर चौड़ा /150 मीटर लंबा और 120 मीटर चौड़ा तथा 115 मीटर लंबा और 95 मीटर चौड़ा निर्धारित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें