Bihar: सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को काउंसलिंग में इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत… जानें समय और स्लॉट

Bihar Niyojit Shikshak News: राज्य में सक्षमता परीक्षा पास 1,87,818 नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग उन्हें आवंटित किए गए जिले में ही एक अगस्त से की जाएगी. काउंसलिंग आवंटित जिले की डीआरसीसी (जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र) में होगी.

By Abhinandan Pandey | July 17, 2024 11:31 AM

Bihar Niyojit Shikshak News: राज्य में सक्षमता परीक्षा पास 1,87,818 नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग उन्हें आवंटित किए गए जिले में ही एक अगस्त से की जाएगी. काउंसलिंग आवंटित जिले की डीआरसीसी (जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र) में होगी. जिसकी समय सीमा पूर्वाह्न नौ बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित की गई है.

पांच स्लॉटों में काउंसलिंग (Slot For Counselling)

नियोजित शिक्षकों का पहला स्लॉट पूर्वाह्न नौ बजे से 10.30 बजे तक, दूसरा स्लॉट 10.30 बजे से 12 बजे तक, तीसरा स्लॉट 12 बजे से 1.30 बजे तक, चौथा स्लॉट 1.30 बजे से तीन बजे तक एवं पांचवां स्लॉट तीन बजे से 4.30 बजे अपराह्न तक तय किया गया है. इससे संबंधित आदेश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के हस्ताक्षर से मंगलवार को जारी किया गया है.

शिक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल

शिक्षा विभाग के शेड्यूल के मुताबिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों की काउंसलिंग एक अगस्त से, माध्यमिक शिक्षकों की काउंसलिंग दो अगस्त से, स्नातक कोटि के सभी विषयों के शिक्षकों की काउंसलिंग तीन अगस्त से, मूल कोटि के उर्दू, बांग्ला एवं शारीरिक शिक्षकों की काउंसलिंग पांच अगस्त से एवं मूल कोटि के सामान्य शिक्षकों की काउंसलिंग छह अगस्त से होगी.

ये भी पढ़ें: पांच सितंबर तक नियोजित शिक्षकों को मिल जाएगी पोस्टिंग, पटना में दिया जाएगा नियुक्ति पत्र, जानें डिटेल्स…

तिथि एवं स्लॉट विभागीय वेबसाइट पर होगा उपलब्ध

सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों के लिए तिथि एवं स्लॉट विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. इसकी सूचना भी संबंधित शिक्षकों को दी जाएगी. काउंसलिंग के लिए शिक्षकों को अधिकतम तीन दिन की ऑफिशियल छुट्टी भी दी जाएगी. वर्गवार, विषयवार, स्लॉटवार सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों की सूची शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड होगी.

इन दस्तावेजों की जरूरत ( Niyojit Shikshak Counselling Document)

काउंसलिंग में मूल जाति प्रमाण पत्र, मूल दिव्यांग प्रमाण पत्र, मूल आधार कार्ड, नियोजन पत्र, मैट्रिक प्रमाण पत्र, इंटरमीडिएट प्रमाण पत्र, स्नातक प्रमाण पत्र, स्नातकोत्तर प्रमाण पत्र, डीईएलएड-बीएड प्रमाण पत्र, दक्षता-बीटीईटी-एसटीईटी-सीटीईटी प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने होंगे.

Next Article

Exit mobile version