20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच सितंबर तक नियोजित शिक्षकों को मिल जाएगी पोस्टिंग, पटना में दिया जाएगा नियुक्ति पत्र, जानें डिटेल्स…

Bihar Niyojit Shikshak News: सक्षमता परीक्षा पास कर पिछले छह महीने से राज्यकर्मी बनने का इंतजार कर रहे नियोजित शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. सरकार 15 अगस्त से लेकर पांच सितंबर तक उन्हें नए विद्यालयों में योगदान करा देगी.

Bihar Niyojit Shikshak News: सक्षमता परीक्षा पास कर पिछले छह महीने से राज्यकर्मी बनने का इंतजार कर रहे नियोजित शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. सरकार 15 अगस्त से लेकर पांच सितंबर तक उन्हें नए विद्यालयों में योगदान करा देगी. इसके पहले एक अगस्त से जिला स्तर पर उनकी काउंसलिंग करा लेने की तैयारी है.

राज्यकर्मी बनने वाले नियोजित शिक्षकों की पदस्थापना को लेकर शिक्षा विभाग की एक समिति निर्णय कर रही है. अगले सप्ताह तक इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

नीतीश कुमार ने की थी ये घोषणा

दरअसल, बीपीएससी से प्रथम चरण की शिक्षक बहाली का नियुक्ति पत्र बांटने वक्त ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामूली परीक्षा लेकर नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनाने की घोषणा की थी. फरवरी तक उनकी परीक्षा लेकर परिणाम भी जारी कर दिया गया है, लेकिन चुनाव आचार संहिता के कारण विद्यालयों में उनकी पदस्थापना नहीं हो सकी.

ये भी पढ़ें: बिहार के सरकारी स्कूलों में 15 अगस्त से इस नई योजना की होगी शुरुआत, छात्र-छात्राओं को मिलेगा लाभ…

जिला स्तर पर शिविर लगाकर होगी काउंसलिंग (Councelling date of Niyojit Shikshak)

इसके बाद केके पाठक का विभाग से तबादला हो जाने पर काउंसलिंग की जारी तिथि भी धरी की धरी रह गई थी. अब विभाग एक अगस्त से जिला स्तर पर शिविर लगाकर काउंसलिंग कराने की तैयारी में है.

इस अभियान से जिले में काम कर रहे करीब 5400 शिक्षकों में करीब 4900 शिक्षकों को परीक्षा पास करने पर राज्यकर्मी बनने का मौका मिल रहा है. सबसे अधिक शिक्षक प्राथमिक कक्षा को मिला है.

पटना में दिया जाएगा नियुक्ति पत्र

अगस्त में काउंसलिंग के बाद उन्हें पटना में बड़ा समारोह आयोजित कर राज्यकर्मी का नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इसके बाद शिक्षक नए विद्यालयों में योगदान करेंगे. शिक्षा विभाग शिक्षकों की नए विद्यालयों में तैनाती को लेकर कुछ नियम बना रही है. इससे भी शिक्षकों ने राहत की सांस ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें