बिहार में मार्च से लिया जायेगा नियोजित शिक्षकों से तबादले का आवेदन, तैयार हो रही प्रक्रिया संहिता
bihar niyojit teacher transfer rules मीटिंग के दौरान जरूरी सुझावों पर गौर किया गया. प्रधान सचिव संजय कुमार ने समिति के सभी सदस्यों से कहा कि प्रक्रिया तय करने की औपचारिक कवायद जल्दी से जल्दी पूरी कर लें.
पटना . प्रदेश के माध्यमिक,उच्च माध्यमिक और प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत उन महिला एवं दिव्यांग शिक्षकों के अंतर जिला व नियोजन इकाई तबादले के आवेदन मार्च से लिये जायेंगे.
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में सोमवार को उच्च स्तरीय समिति की बैठक हुई. बैठक में तबादला आवेदन के लिए बनायी जा रही प्रक्रिया संहिता के संदर्भ में उच्च स्तरीय मंथन हुआ.
मीटिंग के दौरान जरूरी सुझावों पर गौर किया गया. प्रधान सचिव संजय कुमार ने समिति के सभी सदस्यों से कहा कि प्रक्रिया तय करने की औपचारिक कवायद जल्दी से जल्दी पूरी कर लें.
बैठक मेें माध्यमिक प्राथमिक निदेशालयों और समिति में दूसरे विभागों के नामजद सदस्यों ने भाग लिया.
प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि मार्च से स्थानांतरण के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग नियोजित शिक्षकों में महिला,दिव्यांग और सामान्य पुरुषों को अंतर जिला व अंतर नियोजन इकाई तबादले की सौगात देने जा रहा है. इसके लिए वह पहले ही नियमावली घोषित कर चुका है.
Posted by Ashish Jha