बिहार शिक्षक बहाली: विरोध करने वाले नियोजित शिक्षकों को क्या मिलेगा दंड? जानिए कौन करेगा कार्रवाई…

बिहार शिक्षक बहाली को लेकर बनी नयी नियमावली का विरोध करना अब नियोजित शिक्षकों को महंगा पड़ेगा. सरकार ने बेहद सख्त आदेश जारी किया है कि अगर कोई शिक्षक सरकार के विरोध में हो रहे कार्यक्रम का हिस्सा बनता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2023 8:48 AM

Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षक बहाली के लिए नयी नियमावली तैयार की गयी तो इसका विरोध भी नियोजित शिक्षकों ने शुरू कर दिया. नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिए बीपीएससी के उस परीक्षा में शामिल होना होगा जो नये शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए आयोजित होने वाली है. वहीं अब विरोध करने वाले नियोजित शिक्षकों पर सरकार सख्त कदम उठाने की तैयारी में है. शिक्षा विभाग ने नियेाजित शिक्षकों को चेतावनी दी है कि अगर नयी नियमावली के विरोध में वो पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जिलों को भेजा गया निर्देश

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने मंगलवार को ये साफ कर दिया है कि अब विरोध करने वाले नियोजित शिक्षकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) और क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशकों (RDDE) को पत्र लिखकर कहा है कि वर्तमान में कार्यरत स्थानीय निकाय के शिक्षक नयी नियमावली के खिलाफ अगर विरोध व धरना प्रदर्शन करते हैं तो उनपर सख्त कार्रवाई करें.

Also Read: बिहार शिक्षक परीक्षा: BPSC ने बताया अंग्रेजी के प्रश्न कैसे होंगे, जानें किस विषय में रहेंगे जटिल सवाल
जानिए कौन करेगा कार्रवाई, क्या मिलेगा दंड..

बता दें कि जिलों में डीईओ और आरडीडीई को ये अधिकार दिया गया है कि वो अपने स्तर से इसकी जांच करके कार्रवाई करेंगे. यही दोनों अधिकारियों को अधिकृत किया गया है कि अपने स्तर से कार्रवाई करेंगे. विरोध करने वाले नियोजित शिक्षकों को दंड क्या मिलेगा इसका फैसला भी यही करेंगे. वहीं ये भी निर्देश दिया गया है कि कार्रवाई जो भी होगी वो नियमानुसार ही की जाए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरकार के खिलाफ हो रहे किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पर भी उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version