Bihar: नदी पर पुल नहीं था पुल, पार करते समय तीन बच्चियां डूबीं, दो की हुई दर्दनाक मौत

गौनाहा थाना क्षेत्र के बेलसंडी पंचायत के अहरार पिपरा गांव स्थित द्वारदह नदी में तीन बच्चियां डूब गईं. इस क्रम में दो बच्चियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि तीसरी बाल-बाल बच गयी और बाहर आ गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2022 7:02 AM

गौनाहा थाना क्षेत्र के बेलसंडी पंचायत के अहरार पिपरा गांव स्थित द्वारदह नदी में तीन बच्चियां डूब गईं. इस क्रम में दो बच्चियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि तीसरी बाल-बाल बच गयी और बाहर आ गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर परिजनों रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि ग्रामीण नदी पर पुल नहीं बनने से गुस्से में हैं.

घर जाने के लिए नदी पार कर रहीं थी बच्चियां

घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतकाओं में अहरार पिपरा गांव निवासी मनोज राउत की 14 वर्षीय पुत्री अनु कुमारी तथा दुर्गा राउत की 13 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी के नाम शामिल हैं. वही पारस राउत की 14 वर्षीय पुत्री अमृता कुमारी डूबने से बाल बाल‌ बच गयी. बताते हैं कि तीनों बच्चियां नदी पार कर अपने घ‌र से कहीं जा रही थी. इसी क्रम में नदी में डूबने से दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. सूचना मिलते ही गौनाहा पुलिस व अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की पुष्टि पंचायत के मुखिया शंभू राउत ने की है. इधर थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

35 गांवों से जुड़े नदी पर नहीं बना पुल

बताते चलें कि महुई मटियरिया व बेलसंडी पंचायत के लगभग 30 से 35 गांवों का नरकटियागंज अनुमंडल जाने का मुख्य मार्ग यहीं है. लेकिन आजादी के 73 साल बाद भी अथक प्रयास के बावजूद भी विधायक व सांसद द्वारा नदी में पुल बनाने का केवल आश्वासन ही मिलता आ रहा है. नदी में पुल नहीं होने के कारण इसके पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. अभी बरसात को लेकर नदी में 5 से 6 फीट पानी बह रहा है. घटना को लेकर पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.

Next Article

Exit mobile version