बिहारः गोपालगंज में विज्ञान, गणित के शिक्षक नहीं, हिंदी-अंग्रेजी तक सिमटा इंटर साइंस की पढ़ाई
गोपालगंज के महेंद्र महिला कॉलेज में इंटर साइंस पढ़ाने के लिए एक भी शिक्षक नहीं हैं. ऐसे में साइंस विषयों के लिए न तो रूटीन है और न वर्ग चलता है. महेंद्र महिला कॉलेज की 771 छात्राओं की पढ़ाई नामांकन और परीक्षा फॉर्म भरने तक समिति होकर रह गया है.
सरकार ने स्कूलों में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दिया है. भले ही यह फरमान शिक्षा विभाग और कॉलेज प्रबंधन द्वारा जारी कर दिया गया है, लेकिन वर्ग चलाने की व्यवस्था बीते पांच साल से नहीं हो पायी है. यह हाल है जिले के इकलौता महिला कॉलेज का, जहां इंटर साइंस की पढ़ाई हिंदी और अंग्रेजी विषय तक सिमट कर रह गयी है. छात्राएं कॉलेज में जाती हैं और कुछ देर इंतजार कर घर लौट आती है. यूं कहें तो यहां छात्राओं की पढ़ाई नामांकन और परीक्षा फॉर्म भरने तक सिमट कर रह गयी है.
कॉलेज में इंटर साइंस पढ़ाने के लिए एक भी शिक्षक नहीं हैं. ऐसे में साइंस विषयों के लिए न तो रूटीन है और न वर्ग चलता है. बता दें कि महेंद्र महिला कॉलेज में इंटर आर्ट्स व साइंस तथा स्नातक आर्ट्स की पढ़ाई होती है. इंटर के लिए यहां आर्ट्स और साइंस में 512-512 सीट बोर्ड द्वारा अनुशंसित है. सत्र 2022-24 में साइंस में यहां 448 छात्राओं ने अपना नामांकन कराया. इस साल सत्र 2023-25 में साइंस में 343 छात्राएं नामांकन करायी हैं. हर जगह पढ़ाई शुरू हो गयी है. यहां 11वीं और 12वीं की छात्राओं को साइंस पढ़ाने के लिए किसी भी विषय में कोई शिक्षक ही नहीं हैं. वर्ग भी नहीं चल रहा है. ऐसे में केवल कॉलेज का दर्शन करने के लिए छात्राएं कितने दिन आयेंगी.