बिहार का कुख्यात अपराधी मोहम्मद चांद बेंगलुरु से गिरफ्तार, सरकार ने रखा था 2 लाख का इनाम

बिहार एसटीएफ ने इनामी कुख्यात वांछित अपराधी मोहम्मद चांद को कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. मोहम्मद चांद समस्तीपुर के बंगाली टोला नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, यह आठ कांडों में फरार चल रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2024 7:25 PM

पटना. बिहार का कुख्यात अपराधी मोहम्मद चांद बेंगलुरु से गिरफ्तार हो गया है. बिहार एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार किया है. सरकार ने मोहम्मद चांद पर 2 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. इनामी कुख्यात वांछित अपराधी मोहम्मद चांद की गिरफ्तारी बिहार एसटीएफ के लिए एक बड़ी सफलता है. बिहार एसटीएफ ने इनामी कुख्यात वांछित अपराधी मोहम्मद चांद को कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. मोहम्मद चांद समस्तीपुर के बंगाली टोला नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, यह आठ कांडों में फरार चल रहा था.

समस्तीपुर का रहनेवाला है मोहम्मद चांद

गिरफ्तार अपराधी मोहम्मद चांद समस्तीपुर के बंगाली टोला नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. यह आठ कांडों में फरार चल रहा था. जिसे 31 जनवरी को एसटीएफ की टीम ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है. इसके ऊपर हत्या डकैती और आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज थे. पुलिस इस अपराधी की तलाश में थी. पिछले दिनों एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि मोहम्मद चांद कर्नाटक के बेंगलुरु में देखा गया है. इसके बाद बिहार एसटीएफ की टीम बेंगलुरु गयी और उसे वहां से उठाया है.

एसटीएफ ने मोहम्मद चांद को बेंगलुरु में दबोचा

बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा 23 जनवरी को 43 फरार नक्सलियों और अपराधियों के विरुद्ध पुरस्कार की घोषणा की गई थी. इसी कड़ी में एसटीएफ ने इसी 43 में इनामी अपराधी में से एक कई महीनों से फरार मोहम्मद चांद को कर्नाटक के बेंगलुरु से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. इसके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज थे. वहीं सरकार ने इस पर 23 जनवरी को 2 लाख रुपए इनाम की घोषणा भी की थी.

Also Read: बिहार: प्यार के चक्कर में युवती ने रची खुद के अपहरण की साजिश, मांगी 10 लाख की फिरौती, खुला भेद तो पुलिस हैरान

बिहार पुलिस दियारा में हुई सक्रिय

बिहार में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा बिहार के कई दियारा क्षेत्र में एसटीएफ और बिहार पुलिस को सक्रिय कर रखा है. इसके लिए वहां पुलिस कैंप बनाए गए हैं. बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा वांछित और कुख्यात अपराधी और नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. साथ-साथ बिहार में लगभग 23 जगह पर दियारा क्षेत्र में एसटीएफ और बिहार पुलिस की टीम के द्वारा कैंप भी खोले गए हैं. जिससे कि दियारा क्षेत्र में और जंगलों में बढ़ रहे अपराधी घटनाओं पर नकेल कसा जा सके.

Next Article

Exit mobile version