बिहार में अब मार्च में ही लगेगी 12 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन, जिले में शुरू हुई तैयारी

जिले में 15 से 17 आयु वर्ग के बच्चों को तीन जनवरी 2022 से कोविड वैक्सीन लगायी जा रही है. जिले में इस आयु वर्ग के करीब पांच लाख बच्चे हैं इनमें से अब तक 2,47,526 बच्चों को यह लगायी जा चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2022 6:28 AM

पटना. अब इसी मार्च महीने में ही 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोविड वैक्सीन लगायी जाने लगेगी. पूर्व में 15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को यह लगायी जा रही थी. 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोर्बीवैक्स वैक्सीन लगायी जायेगी.

इस वैक्सीन को हैदराबाद स्थित फार्मा कंपनी बायोलॉजिकल-इ ने बनाया है. इस वैक्सीन को पिछले महीने ही 12 से 18 वर्ष के बच्चों पर इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी. यह वैक्सीन वे बच्चे लगवा सकते हैं जिनका जन्म 2008,2009 और 2010 में हुआ है.

इस आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन के स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. हालांकि अभी स्वास्थ्य विभाग की ओर से आने वाली गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद ही वैक्सीनेशन की तिथि, सेंटरों की संख्या आदि बातें तय की जायेंगी.

जिले में 15 से 17 आयु वर्ग के बच्चों को तीन जनवरी 2022 से कोविड वैक्सीन लगायी जा रही है. जिले में इस आयु वर्ग के करीब पांच लाख बच्चे हैं इनमें से अब तक 2,47,526 बच्चों को यह लगायी जा चुकी है.

ट्रायल में सुरक्षित और असरदार साबित हुई है वैक्सीन

पिछले वर्ष सितंबर में बायोलॉजिकल-इ कंपनी को अपनी वैक्सीन कोर्बीवैक्स के ट्रायल की अनुमति पांच से 18 वर्ष के बच्चों पर मिली थी. इस आयु वर्ग में हुए फेज 2 और 3 के क्लीनिकल ट्रायल में यह वैक्सीन सुरक्षित और असरदार साबित हुई थी.

28 दिनों के अंतर पर लगेगी दो डोज

12 से 14 वर्ष के बच्चों को लगने वाली यह कोर्बीवैक्स वैक्सीन भी इंटरमस्कुलर वैक्सीन है जिसे इंजेक्शन के जरिये लगाया जायेगा. इस वैक्सीन की दो डोज 28 दिनों के अंतर पर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version