बिहार में अब 12 से 14 साल तक के बच्चे को टीके की बारी, सूची बनाने की तैयारी शुरू
स्वास्थ्य विभाग ने इस आयु वर्ग की सूची बनाने की तैयारी करने जा रहा है. इसके लिए जल्द ही आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और एएनएम को निर्देश जारी किया जायेगा.
पटना. कोरोना वायरस से नाबालिग बच्चों को बचाने की कवायद तेज हो गयी है. वर्तमान मे 15 से 18 साल से कम उम्र के बच्चों को लगातार वैक्सीन लगायी जा रही है. अब टीकाकरण अभियान मे 12 से 14 साल तक के बच्चों को भी शामिल किया जायेगा. इन बच्चों को टीका लगाने का अभियान मार्च में शुरू हो सकता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से इसको लेकर संकेत मिल गये है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस आयु वर्ग की सूची बनाने की तैयारी करने जा रहा है. इसके लिए जल्द ही आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और एएनएम को निर्देश जारी किया जायेगा.
12 से 14 साल के बचच की सूची होगी तैयार
आशा, आंगनबाड़ी और एएनएम कार्यकर्ताजिले के गांवो व शहरो के मुहल्लो मे घर-घर जाकर 12 से 14 साल तक के बचचों की सूची तैयार करेगी और उसे विभाग को सौपेगी. माना जा रहा है कि 12 से 14 साल तक के करीब पांच लाख से अधिक बचचे है, जिन्हे टीका लगाना होगा. वही सिविल सर्जन डॉ विभा सिंह ने कहा कि 15 से 18 साल तक के काफी संख्या मे बचचों का वैक्सीन लगायी जा चुकी है. हालांकि बताया जा रहा है कि सूची लगभग तैयार है.
एक माह पहले अलग-अलग उम्र की बनी थी सूची
15 से 17 साल तक उम के किशोरो का टीकाकरण शुर होने से पहले नवजात से लेकर 17 साल तक उम के नाबालिग बचचों की संख्या का आकलन किया गया था. उस समय जन्म से आठ वर्ष, नौ से 12 और 13 से 17 साल अलग-अलग उम तक के बचचोंवकिशोरो की सूची बना ली गयी थी. लेकिन केद्र से जैसे ही 15 से 17 साल उम के किशोरो का वैक्सीन लगाने का संकेत मिलने के बादवैक्सीनेशन का काम शुर कर दिया गया.