22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर के प्राइवेट आवासीय विद्यालय में नर्सरी के छात्र की मौत, हॉस्टल छोड़ भागे शिक्षक और छात्र

Bihar: रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में रविवार को नर्सरी के छात्र निखिल कुमार (08) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. वह मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुरहट्टा चौक निवासी विजय कुमार दास का पुत्र था.

Bihar: रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में रविवार को नर्सरी के छात्र निखिल कुमार (08) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. वह मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुरहट्टा चौक निवासी विजय कुमार दास का पुत्र था. मृतक के मामा प्रेम कुमार ने बताया कि रविवार को शाम में सूचना मिली कि निखिल बाथरूम में गिर गया है और हॉस्पिटल में भर्ती है. परिजन अस्पताल पहुंचे, तो विद्यालय के संचालक ने बताया कि बच्चा हॉस्टल वापस आ चुका है. इसके बाद जब वे लोग सबौर स्थित हॉस्टल पहुंचे, तो निखिल को मृत पाया. वहीं, परिजन के स्कूल के छात्रावास पहुंचने पर संचालक सहित अन्य सभी शिक्षक फरार हो गये. विद्यालय का संचालक सबौर थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव का दिलीप कुमार यादव बताया जा रहा है.

31 जनवरी को निखिल का हुआ था नामांकन

31 जनवरी को निखिल का एडमिशन स्कूल में हुआ था. एडमिशन के बाद से वह हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कर रहा था. स्कूल के शिक्षक सागर कुमार ने बताया कि सुबह में पढ़ाई के दौरान निखिल ठीक था. अचानक मौत की खबर मिली. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए देर रात तक जांच-पड़ताल करती रही. मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ हो रही है.

Also Read: पटना में तुषार अपहरण-हत्याकांड को लेकर भारी हंगामा,आक्रोशित लोगों ने किया बिहटा-पटना और बिहटा-सरमेरा हाईवे जाम

आवासीय परिसर में किया जा रहा है स्कूल का संचालन

जानकारी के अनुसार प्रयाग यादव के आवासीय परिसर में स्कूल का संचालन किया जा रहा है. मृतक के चाचा ने बताया कि परिसर के पास स्कूल का कोई बोर्ड नहीं लगा है और न ही सुरक्षागार्ड है. चाचा ने बताया कि जब वे लोग हॉस्टल में पहुंचे, तो पूरा छात्रावास खाली था. शिक्षक और संचालक फरार हो गये थे. घटना को लेकर छात्र के मामा प्रेम कुमार ने लिखित शिकायत की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें